भिवानी: एक तरफ जहां केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत का दौर शुरू हो गया है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में किसान आंदोलन को और तेज करने की में जुट गए हैं. इसी कड़ी में भाकियू नेता राज सिंह धनाना ने भिवानी के कई गांवों का दौरा किया और किसानों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की.
किसान नेता राज सिंह धनाना ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जिले के गांव जताई, तालू, सुखपुरा, मुंढाल, कुंगड़ का दौरा किया. इस मौके पर किसान नेता राज सिंह धनाना ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन जिले के हर गांव में जाएगी और हर किसान को आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी.
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है. वही दूसरी तरफ किसानों पर काले कानून थोपकर उन्हें मारने का काम किया जा रहा है. धनाना ने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार जबतक किसानों की मांगें नहीं मानेगी तबतक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा.