चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने बुधवार को तुंरत प्रभाव से सात आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इसी के साथ इन अधिकारियों के नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः 26 करोड़ का पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाला आया सामने, दर्ज हुई FIR
इन अधिकारियों को मिले ये विभागः
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान में शीर्ष पांच राज्यों में हरियाणा
- राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन और चक्कबंदी विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू को राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन के साथ आपराधिक निरीक्षण और प्रशासनिक न्याय विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है.
- आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है.
- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सिद्धि नाथ राय को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सहकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है.
- आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक पंकज अग्रवाल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का महानिदेशक और हरियाणा राज्य सहकारी प्रसंघ चीनी मिल लि. का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है.
- झज्जर के उपायुक्त, इलेक्ट्रोनिक्सएण्ड सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के महानिदेशक एवं सचिव संजय जून को इलेक्ट्रोनिक्सएण्ड सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का महानिदेशक एवं सचिव तथा झज्जर का उपायुक्त लगाया है.
- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक शेखर विद्यार्थी को पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का निदेशक और विशेष सचिव और हैफेड का प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया है.
- पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव नरेश कुमार को डीएमआईसी हरियाणा ग्लोबल सिटी प्रोजैक्ट लिमिटेड का प्रबन्ध निदेशक, आईएमएलएच प्रोजैक्ट लिमिटेड का प्रबन्ध निदेशक और एमआरटीसी प्रोजैक्ट लिमिटेड का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है.