ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: पहलवानों ने कहा- हम नार्को टेस्ट कराने को तैयार, बृजभूषण सिंह भी कराएं - जंतर मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन

पहलवानों ने बुधवार को जंतर-मंतर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने देशवसियों को काली पट्टी बांधकर जंतर-मंतर पर पहुंचकर अपना समर्थन देने की अपील की. साथ ही बृजभूषण सिंह की नार्को टेस्ट कराने की मांग की.

्
author img

By

Published : May 10, 2023, 6:24 PM IST

प्रदर्शन के 18वें दिन पहलवानों ने समर्थन में लोगों से जंतर-मंतर पर आने की अपील की.

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन का बुधवार को 18वां दिन है. पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. वहीं पहलवानों को अब तक कई राजनीतिक दलों का भी साथ मिल चुका है. सामाजिक संगठन, किसान संगठन, महिला संगठन जैसे कई राजनीतिक दलों ने खुले तौर पर पहलवानों को समर्थन दिया है.

जंतर-मंतर पर बैठे पहलवान बजरंग पुनिया साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें साक्षी मलिक ने कहा कि हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है और हम अपने हक की आवाज के लिए लड़ रहे हैं. महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि अब तक उन्हें देश के सभी लोगों से समर्थन मिला. छात्र-छात्राएं, महिला संगठन, किसान संगठन और मजदूर संगठन ने उनका सहयोग किया है.

उन्होंने सभी देशवासियों से मांग की है कि जिस प्रकार से निर्भया कांड को लेकर देश में प्रदर्शन किया गया था, उसी प्रकार हमें न्याय दिलवाने के लिए देशवासी जंतर-मंतर पहुंचे और काली पट्टी बांधकर विरोध करें. उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह अपना नार्को टेस्ट करवाएं और जिन सात महिला पहलवानों ने शिकायत की है उनका भी नार्को टेस्ट हम करवाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कल जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक हमारे समर्थन में काली पट्टी बांधकर आएं.

इसे भी पढ़ें: Promotion of film Chhatrapati: डायरेक्टर ने कहा हिंदी में भी आप सफल हो जाएंगेः साउथ एक्टर श्रीनिवास

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि हम यहां ज्यादा पहलवान नहीं बुला रहे हैं, क्योंकि उनके खेल को असर पड़ेगा. लेकिन अगर बृजभूषण टूर्नामेंट कराता है तो हम इसका विरोध करेंगे. एक देश में राष्ट्रपति को सेक्सुअल हैरेसमेंट में जेल हुई थी, लेकिन हमारे देश में एक एमपी को बचाने के लिए सब एक हो गए हैं.

उन्होंने यह भी कहा है कि जो दो-तीन कोच बृजभूषण शरण सिंह को सही ठहरा रहे हैं. उनके ऊपर खुद पहले से ही रेप के मामले दर्ज है. इसलिए वह और उनके नेता जी दोनों ही एक जैसे हैं. वहीं विनेश फोगाट ने भी कहा है कि कुश्ती को आगे बढ़ाने के लिए जितनी भी कंपनी ने स्पॉन्सर किया है, उन्हें भी फेडरेशन से जवाब मांगना चाहिए कि उनके पैसे को कहां पर इस्तेमाल किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Passing Out Parade: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- यूनिफॉर्म पहनने के बाद जाति-धर्म सब एक हो जाता है

प्रदर्शन के 18वें दिन पहलवानों ने समर्थन में लोगों से जंतर-मंतर पर आने की अपील की.

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन का बुधवार को 18वां दिन है. पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. वहीं पहलवानों को अब तक कई राजनीतिक दलों का भी साथ मिल चुका है. सामाजिक संगठन, किसान संगठन, महिला संगठन जैसे कई राजनीतिक दलों ने खुले तौर पर पहलवानों को समर्थन दिया है.

जंतर-मंतर पर बैठे पहलवान बजरंग पुनिया साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें साक्षी मलिक ने कहा कि हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है और हम अपने हक की आवाज के लिए लड़ रहे हैं. महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि अब तक उन्हें देश के सभी लोगों से समर्थन मिला. छात्र-छात्राएं, महिला संगठन, किसान संगठन और मजदूर संगठन ने उनका सहयोग किया है.

उन्होंने सभी देशवासियों से मांग की है कि जिस प्रकार से निर्भया कांड को लेकर देश में प्रदर्शन किया गया था, उसी प्रकार हमें न्याय दिलवाने के लिए देशवासी जंतर-मंतर पहुंचे और काली पट्टी बांधकर विरोध करें. उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह अपना नार्को टेस्ट करवाएं और जिन सात महिला पहलवानों ने शिकायत की है उनका भी नार्को टेस्ट हम करवाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कल जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक हमारे समर्थन में काली पट्टी बांधकर आएं.

इसे भी पढ़ें: Promotion of film Chhatrapati: डायरेक्टर ने कहा हिंदी में भी आप सफल हो जाएंगेः साउथ एक्टर श्रीनिवास

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि हम यहां ज्यादा पहलवान नहीं बुला रहे हैं, क्योंकि उनके खेल को असर पड़ेगा. लेकिन अगर बृजभूषण टूर्नामेंट कराता है तो हम इसका विरोध करेंगे. एक देश में राष्ट्रपति को सेक्सुअल हैरेसमेंट में जेल हुई थी, लेकिन हमारे देश में एक एमपी को बचाने के लिए सब एक हो गए हैं.

उन्होंने यह भी कहा है कि जो दो-तीन कोच बृजभूषण शरण सिंह को सही ठहरा रहे हैं. उनके ऊपर खुद पहले से ही रेप के मामले दर्ज है. इसलिए वह और उनके नेता जी दोनों ही एक जैसे हैं. वहीं विनेश फोगाट ने भी कहा है कि कुश्ती को आगे बढ़ाने के लिए जितनी भी कंपनी ने स्पॉन्सर किया है, उन्हें भी फेडरेशन से जवाब मांगना चाहिए कि उनके पैसे को कहां पर इस्तेमाल किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Passing Out Parade: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- यूनिफॉर्म पहनने के बाद जाति-धर्म सब एक हो जाता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.