ETV Bharat / bharat

ड्रग्स मामला : कौन हैं मुनमुन-नूपुर-मोहक नाम की तीन लड़कियां, जिनकी आर्यन के साथ हुई गिरफ्तारी - Narcotics Control Bureau

बीते तीन अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका और मोहक जसवाल समेत 13 लोगों के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि, आर्यन के बाद लोगों के बीच सबसे अधिक चर्चा मुनमुन, नूपुर और मोहक की रही है. कौन हैं ये लोग, इन पर एक नजर डालें.

आर्यन खान
आर्यन खान
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 7:46 PM IST

हैदराबाद : बीते तीन अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका और मोहक जसवाल के साथ कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया. मुंबई तट से कुछ ही दूर जहाज से ड्रग्स जब्त किया गया था. गिरफ्तार लोगों में तीन लड़कियां शामिल हैं. ये हैं मुनमुन, नूपुर और मोहक.

आर्यन खान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान के बेटे हैं. गिरफ्तार अरबाज सेठ मर्चेंट आर्यन के करीबी दोस्त बताए जा रहे हैं. इसके अलावा जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, मोहक जयसवाल, इसमीत सिंह, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा के रूप में हुई है.

आइए बताते हैं कि आर्यन खान के साथ ड्रग्स मामले में जिन तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, वे कौन हैं और वे क्या करती हैं.

मुनमुन धमेचा
मुनमुन धमेचा

कौन हैं मुनमुन धमेचा?

मुनमुन धमेचा पेशे से एक मॉडल हैं. वह मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं. मुनमुन की मां का पिछले साल निधन हो गया था. उनका एक भाई प्रिंस धमेचा भी है, जो दिल्ली में काम करता है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सागर में पूरी की. मुनमुन के इंस्टाग्राम पर 10.3k फॉलोअर्स हैं. हालांकि उन्हें इंस्टाग्राम पर कोई भी सेलिब्रिटी फॉलो नहीं करता है, लेकिन उन्हें फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार, विक्की कौशल और कई अन्य लोगों को फॉलो करते देखा जा सकता है.

पढ़ें - राजनेताओं और फिल्मी सितारों के 'बिगड़ैल' बेटे, कोई नशे का आदी रहा तो किसी पर हत्या का आरोप

एनसीबी द्वारा गिरफ्तार की गई दो अन्य महिलाएं नूपुर सारिका और मोहक जसवाल हैं, जो पेशे से फैशन डिजाइनर बताई जा रही हैं. यह दोनों दिल्ली की निवासी हैं. नुपूर दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग का काम करती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नूपुर को ड्रग्स मोहक ने दिए थे. नूपुर ने इसे अपने सैनेटरी पैड्स के बीच छिपा लिया था.

इसके अलावा अगर बात करें गिफ्तार किए अन्य लोगों की, तो एनसीबी द्वारा पकड़ा गया इसमीत सिंह दिल्ली का रहने वाला है. दिल्ली में उसके कईं होटल्स हैं. बताया जा रहा है कि इसमीत पार्टियों का शौकीन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास से रेव पार्टी में 14 MDMA Ecstasy pills मिले थे.

आरोपी विक्रांत चोकर भी दिल्ली का ही रहने वाला है. विक्रांत ड्रग एडिक्टेड है. ये अक्सर मनाला क्रीम और गोवा जाकर ड्रग्स लेता है. उसके बारे में मशहूर है कि उसे घूमने फिरने का काफी शोक है. वह कहीं भी घूमने निकल जाता है.

इसके अलावा मेकअप आर्टिस्ट गोमित चोपड़ा भी एनसीबी के हत्थे चढ़ा है. गोमित दिल्ली का बहुत बड़ा फैशन मेकअप आर्टिस्ट है. दिल्ली के बड़े बड़े सेलेब्रिटीज उसे मेकअप के लिए बुलाते है. शायद ही ऐसा कोई ब्राइडल फैशन शो हो, जिसमें गोमित, मॉडल्स का मेकअप ना करता हो.

अरबाज सेठ मर्चेंट
अरबाज सेठ मर्चेंट

वहीं, एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया अरबाज मर्चेंट, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का स्कूल फ्रेंड है. खबरों के मुताबिक दोनों पहले भी कई बार साथ में कई बार पार्टियों में देखा गया है. इसके अलावा एनसीबी ने श्रेयस नायर को भी गिरफ्तार किया है. श्रेयस मुंबई में गोरेगांव इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि श्रेयस इस रेव पार्टी के इवेंट मैनेजर्स में से एक है.

हैदराबाद : बीते तीन अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका और मोहक जसवाल के साथ कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया. मुंबई तट से कुछ ही दूर जहाज से ड्रग्स जब्त किया गया था. गिरफ्तार लोगों में तीन लड़कियां शामिल हैं. ये हैं मुनमुन, नूपुर और मोहक.

आर्यन खान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान के बेटे हैं. गिरफ्तार अरबाज सेठ मर्चेंट आर्यन के करीबी दोस्त बताए जा रहे हैं. इसके अलावा जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, मोहक जयसवाल, इसमीत सिंह, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा के रूप में हुई है.

आइए बताते हैं कि आर्यन खान के साथ ड्रग्स मामले में जिन तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, वे कौन हैं और वे क्या करती हैं.

मुनमुन धमेचा
मुनमुन धमेचा

कौन हैं मुनमुन धमेचा?

मुनमुन धमेचा पेशे से एक मॉडल हैं. वह मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं. मुनमुन की मां का पिछले साल निधन हो गया था. उनका एक भाई प्रिंस धमेचा भी है, जो दिल्ली में काम करता है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सागर में पूरी की. मुनमुन के इंस्टाग्राम पर 10.3k फॉलोअर्स हैं. हालांकि उन्हें इंस्टाग्राम पर कोई भी सेलिब्रिटी फॉलो नहीं करता है, लेकिन उन्हें फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार, विक्की कौशल और कई अन्य लोगों को फॉलो करते देखा जा सकता है.

पढ़ें - राजनेताओं और फिल्मी सितारों के 'बिगड़ैल' बेटे, कोई नशे का आदी रहा तो किसी पर हत्या का आरोप

एनसीबी द्वारा गिरफ्तार की गई दो अन्य महिलाएं नूपुर सारिका और मोहक जसवाल हैं, जो पेशे से फैशन डिजाइनर बताई जा रही हैं. यह दोनों दिल्ली की निवासी हैं. नुपूर दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग का काम करती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नूपुर को ड्रग्स मोहक ने दिए थे. नूपुर ने इसे अपने सैनेटरी पैड्स के बीच छिपा लिया था.

इसके अलावा अगर बात करें गिफ्तार किए अन्य लोगों की, तो एनसीबी द्वारा पकड़ा गया इसमीत सिंह दिल्ली का रहने वाला है. दिल्ली में उसके कईं होटल्स हैं. बताया जा रहा है कि इसमीत पार्टियों का शौकीन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास से रेव पार्टी में 14 MDMA Ecstasy pills मिले थे.

आरोपी विक्रांत चोकर भी दिल्ली का ही रहने वाला है. विक्रांत ड्रग एडिक्टेड है. ये अक्सर मनाला क्रीम और गोवा जाकर ड्रग्स लेता है. उसके बारे में मशहूर है कि उसे घूमने फिरने का काफी शोक है. वह कहीं भी घूमने निकल जाता है.

इसके अलावा मेकअप आर्टिस्ट गोमित चोपड़ा भी एनसीबी के हत्थे चढ़ा है. गोमित दिल्ली का बहुत बड़ा फैशन मेकअप आर्टिस्ट है. दिल्ली के बड़े बड़े सेलेब्रिटीज उसे मेकअप के लिए बुलाते है. शायद ही ऐसा कोई ब्राइडल फैशन शो हो, जिसमें गोमित, मॉडल्स का मेकअप ना करता हो.

अरबाज सेठ मर्चेंट
अरबाज सेठ मर्चेंट

वहीं, एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया अरबाज मर्चेंट, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का स्कूल फ्रेंड है. खबरों के मुताबिक दोनों पहले भी कई बार साथ में कई बार पार्टियों में देखा गया है. इसके अलावा एनसीबी ने श्रेयस नायर को भी गिरफ्तार किया है. श्रेयस मुंबई में गोरेगांव इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि श्रेयस इस रेव पार्टी के इवेंट मैनेजर्स में से एक है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.