,गुरुग्राम: मानसून की तेज बारिश के चलते चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. इन दिनों सावन झूम के बरस रहा है. कहीं पर लोग इस बारिश का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं, तो कहीं पर प्रकृति का ये तांडव परेशानी का सबब भी बना हुआ है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में राजीव चौक पर सोहना जाने वाला रास्ता जलभराव के चलते बंद कर दिया गया है. सोहना रोड को राजीव चौक से डायवर्ट कर दिया गया है. स्थिति ऐसी हो गई है कि जलभराव के चलते अंडरपास भी वाहनों के लिए बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें: बारिश ने मचाई भारी तबाही: पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत, हिमाचल सबसे ज्यादा प्रभावित
आपको बता दें कि, प्रशासन ने 10 जुलाई तक भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है. वहीं, प्रशासन ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील भी की है. वहीं, निजी कंपनियों के वर्करों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह भी दी गई है. ताकि, बारिश के कारण किसी तरह की परेशानी पेश न आए.
कुछ जगह पर मानसून ने तबाही मचा दी है. जलभराव के चलते लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को रोड बंद करने पड़े. राजीव चौक पर हालात ऐसे हैं कि जलभराव के चलते लोगों के वाहन खराब हो रहे हैं. यहां तक की पानी में लग्जरी वॉल्वो गाड़ियों के पहिए भी थमते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद सोहना जाने वाले यात्रियों को राजीव चौक से होते हुए हीरो होंडा चौक और हीरो होंडा चौक से होते हुए सुभाष चौक उसके बाद सोहना रोड के लिए उनको डायवर्ट किया गया. लेकिन, वहां पर भी जलभराव है.
-
Weather Warning Punjab & Haryana 09.
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
07.2023 pic.twitter.com/y92a2m25Bl
">Weather Warning Punjab & Haryana 09.
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 9, 2023
07.2023 pic.twitter.com/y92a2m25BlWeather Warning Punjab & Haryana 09.
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 9, 2023
07.2023 pic.twitter.com/y92a2m25Bl
वहीं, पैदल चल रहे कांवड़ियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के चलते रास्तों पर शहर का गंदा पानी जमा हो गया है. बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है. कहीं पर वाहन पानी में डूब गए हैं. कहीं पर तो पैदल चलने का रास्ता ही गायब हो गया है. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुग्राम में जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. लेकिन, इस परेशानी के बीच पहाड़ियों की तलहटी में बसा गुरुग्राम का गांव घामडोज एक मनमोहक तस्वीर निकलकर सामने आई है. इस गांव की पहाड़ियों से बहता हुआ झरना लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गया है. बारिश के बाद पहाड़ों से बहता हुआ झरना इतना मनमोहक लग रहा था कि लोग यहां पर इस मानसून को एन्जॉय करने के लिए पहुंच गए. ये नजारा हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर अक्सर देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: Flood Alert: यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से हथनीकुंड बैराज के 18 गेट दिल्ली की तरफ खोले गए, मिनी फ्लड घोषित