भागलपुर: बिहार के भागलपुर रेलवे में सफर करने के दौरान लोगों को कहा जाता है कि यात्री अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें. ऐसा क्यों कहा जाता है, इसकी एक बानगी भागलपुर स्टेशन पर देखने को मिली. दरअसल, भागलपुर में ट्रेन में बैठे यात्रियों ने चोर को पकड़ लिया. लेकिन इस बीच चोर भागने के चक्कर में चलती ट्रेन की खिड़की से लटक गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भागलपुर में चलती ट्रेन से लटका चोर : भागलपुर में चोर का ट्रेन से लटकता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि ट्रेन में एक महिला फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान एक झपट्टामार चोर ने महिला का पर्स चोरी कर भागने की कोशिश की. लेकिन ट्रेन में दूसरे यात्रियों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. लेकिन चोर चलती ट्रेन से भागने की कोशिश में ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा और लोग उस पर थप्पड़ बरसाते रहे.
वायरल हो रहा वीडियो : चोर करीब 500 मीटर तक चलती ट्रेन में खिड़की से लटका रहा. आगे जाने के बाद कुछ लोगों ने उसे पकड़ कर ट्रेन से उतारा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. यह नजारा ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. कहा जा रहा है कि जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन, लैलख से घोघा स्टेशन की तरफ जा रही थी.
आरपीएफ ने क्या कहा ? : इस बाबत जब भागलपुर रेलवे के आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि "ऐसा कुछ भी मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. वैसे मामले की जांच करवा रहे हैं. जीआरपी से भी बात कर रहे हैं. ऐसा कुछ मामला आता है तो आपसे साझा किया जाएगा."
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना : भागलपुर में इससे पहले भी ऐसी ही एक घटना एक साल पहले सामने आई थी. एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी करते एक चोर को पकड़ लिया गया था और भागने के क्रम में वह ट्रेन से काफी देर तक लटका रहा था. बताया जाता है कि भागलपुर -जमालपुर-पीरपैंती रूट में यह आम बात है. कभी चोर पकड़ा जाता है तो वीडयो वायरल होता है, वरना लोगों को पता तक नहीं चल पाता है.
नोट : यह वीडियो कब का है, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..'