वाशिंगटन/काबुल : काबुल एयरपोर्ट हमले से गुस्साए अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS-K आतंकियों के खिलाफ ड्रोन से एयरस्ट्राइक की है. बताया जा रहा है कि मानवरहित विमान से नांगरहार में अमेरिकी सेना ने हवाई हमले किए हैं. दावा है कि अमेरिकी सेना ने काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को मार गिराया है.वहीं अमेरिका ने अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट के गेट से हट जाने के लिए कहा है. शुरुआती संकेत मिले हैं कि अमेरिका लक्षित व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. अमेरिका ने बताया कि उनके पास किसी भी असैन्य व्यक्ति के न मारे जाने की जानकारी है.
इस बारे में यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि अमेरिका ने नांगरहार में इस्लामिक स्टेट के एक सदस्य के खिलाफ ड्रोन हमला किया, जिसके बारे में माना जाता है कि वह काबुल में अमेरिका के खिलाफ हमले की योजना बना रहा था. प्रवक्ता नेवी कैप्टन विलियम अर्बन ने कहा इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई लेकिन कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ हौ कि क्या वह व्यक्ति विशेष रूप से काबुल हवाई अड्डे के द्वार के बाहर गुरुवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में शामिल था, जहां अफगान नागरिकों की भारी भीड़ मौजूद थे.
इससे पूर्व पेंटागन में ज्वाइंट स्टाफ के मेजर जनरल हैंक टेलर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था कि राष्ट्रपति बाइडेन ने जो भी जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दिया, वे उसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि अभी हमारे पास वहां विकल्प हैं.
बाइडेन ने दिया था सख्त संदेश
बता दें कि, काबुल एयरपोर्ट के पास हुए बम धमाके में अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था, 'हम हमलावरों को माफ नहीं करेंगे. हम नहीं भूलेंगे. हम आपका शिकार करेंगे और आपको इसकी कीमत चुकानी होगी. हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे. हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा.'
काबुल में बृहस्पतिवार को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर बड़ी संख्या में जुटे अफगान लोगों के बीच दो आत्मघाती बम धमाके किए गए और बंदूकधारियों ने भी लोगों को निशाना बनाया जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 169 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.
इस्लामिक स्टेट के अफगानिस्तान में संबद्ध, जिन्हें इस्लामिक स्टेट खुरासान या आईएसआईएस-के कहा जाता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
अमेरिका ने काबुल में एक और आतंकी हमले की आशंका को लेकर चेताया
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने राष्ट्रपति को सूचित किया था कि काबुल में एक और आतंकी हमला होने की आशंका है और अफगानिस्तान की राजधानी में हवाईअड्डे पर सुरक्षा के सर्वोच्च उपाय किए जा रहे हैं.
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने बाइडेन की टीम द्वारा राष्ट्रपति को दी गई जानकारी के बारे में विस्तृत विवरण साझा नहीं किया. इससे एक दिन पहले काबुल हवाईअड्डे के पास हुए हमलों में अमेरिका के 13 सैनिक मारे गए थे. काबुल एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था 'काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों में अब तक तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का कोई सबूत नहीं है.'
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल में हुए हमलों के लिए इस्लामी चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया और हमले में मारे गए लागों की जान का बदला लेने का संकल्प लेते हुए कहा, 'हम तुम्हें (हमलावरों को) पकड़कर इसकी सजा देंगे.'