रेवाड़ी: हरियाणा के पूर्व सीएम राव बीरेंद्र सिंह के पौत्र और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के भतीजे राव अर्जुन सिंह का निधन हो गया है. अर्जुन राव हरियाणा कांग्रेस के नेता थे. जानकारी के मुताबिक, अर्जुन राव 16 अक्टूबर को बैंकॉक गए थे, जहां हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया. उनकी उम्र करीब 44 साल थी. खबर है कि शुक्रवार को उनका शव रेवाड़ी के रामपुरा हाउस पहुंचेगा. हलांकि परिजनों की तरफ से इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: Woman Murder In Faridabad: फरीदाबाद में चाकू गोदकर महिला का मर्डर, रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप
राव अर्जुन सिंह, राव अजीत सिंह के बेटे थे. अजीत केंद्रीय मंत्री राव अजीत सिंह के छोटे भाई हैं. अजीत सिंह के बीमार होने के कारण राव अर्जुन ही अपने परिवार की देख-रेख कर रहे थे. वह अकेले ही अपना फेमिली बिजनेस संभाल रहे थे. अर्जुन के राजनीति में कदम रखने से पहले उनके पिता राव अजीत भी कई विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें आज तक किसी भी चुनाव में जीत हासिल नहीं हुई.
अर्जुन राव ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत पिछले विधानसभा चुनाव में अटेली विधानसभा सीट से की थी. लेकिन उन्हें बीजेपी प्रत्याशी सीता राम यादव से हार मिली थी. उनके ताऊ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अर्जुन राव ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था. कुछ दिन पहले ही अर्जुन राव अटेली विधानसभा में अपने कार्यालय का उद्घाटन करते समय अपने पिता राव अजीत सिंह के साथ नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Gurugram Viral Video : गुरुग्राम में सड़क पर खुलेआम स्टंटबाज़ी की सनक, चलती कार में आतिशबाज़ी का वीडियो वायरल