ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics 2020, Day 9: मुक्केबाज अमित पंघल को राउंड ऑफ 16 में मिली हार - अमित पंघल

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने 52 किलो भारवर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में कोलंबिया के हर्ने के हाथों 4-1 से हार मिली है.

Tokyo Olympics 2020, Day 9: Boxer Amit panghal - Fly weight - round of 16
Tokyo Olympics 2020, Day 9: Boxer Amit panghal - Fly weight - round of 16
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:45 AM IST

टोक्यो: भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने 52 किलो भारवर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में कोलंबिया के हर्ने के हाथों 4-1 से हार मिली है. इसी के साथ ओलंपिक में उनका सफर खत्म हो गया. बता दें कि अमित भारत के लिए एक बड़ी मेडल उम्मीद थे.

दूसरी ओर भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कोकूगीकन एरिना में जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 4-1 जीत दर्ज की थी.

लवलीना का सामना चीनी ताइपे खिलाड़ी नियान चिन चेन से हुआ जिनको लवलीना ने 3 राउंड में धूल चटाई. इसी के साथ लवलीना ने सेमीफाइनल में पहुंच कर अपना एक पदक पक्का कर लिया है.

इससे पहले लवलीना ने कुकुगिकान एरिना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में जर्मनी की नाडिना अप्टेज को 3-2 से हराया.
नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए. दूसरी ओर, नाडिना को 29, 28, 27, 27, 30 अंक प्राप्त हुए.

दूसरी ओर भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किलो) ओलंपिक खेलों में पदार्पण के साथ ही प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी से हारकर बाहर हो गई.

चौथी वरीयता प्राप्त सिमरनजीत को 0-5 से पराजय का सामना करना पड़ा.

पहले दौर में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए उसने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाने की कोशिश की और अच्छे जवाबी हमले बोले. जजों ने हालांकि सर्वसम्मति से थाई मुक्केबाज के पक्ष में फैसला दिया जिससे दूसरे दौर में सिमरनजीत के प्रदर्शन पर असर पड़ा.

पहले कुछ सेकंड में अति आक्रामकता का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. इसके साथ ही उसने रक्षण में भी चूक की. तीसरे दौर में उसने बराबरी की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

थाई मुक्केबाज दो बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता है और उसने 2018 एशियाई खेलों में भी रजत पदक जीता था.

टोक्यो: भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने 52 किलो भारवर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में कोलंबिया के हर्ने के हाथों 4-1 से हार मिली है. इसी के साथ ओलंपिक में उनका सफर खत्म हो गया. बता दें कि अमित भारत के लिए एक बड़ी मेडल उम्मीद थे.

दूसरी ओर भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कोकूगीकन एरिना में जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 4-1 जीत दर्ज की थी.

लवलीना का सामना चीनी ताइपे खिलाड़ी नियान चिन चेन से हुआ जिनको लवलीना ने 3 राउंड में धूल चटाई. इसी के साथ लवलीना ने सेमीफाइनल में पहुंच कर अपना एक पदक पक्का कर लिया है.

इससे पहले लवलीना ने कुकुगिकान एरिना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में जर्मनी की नाडिना अप्टेज को 3-2 से हराया.
नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए. दूसरी ओर, नाडिना को 29, 28, 27, 27, 30 अंक प्राप्त हुए.

दूसरी ओर भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किलो) ओलंपिक खेलों में पदार्पण के साथ ही प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी से हारकर बाहर हो गई.

चौथी वरीयता प्राप्त सिमरनजीत को 0-5 से पराजय का सामना करना पड़ा.

पहले दौर में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए उसने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाने की कोशिश की और अच्छे जवाबी हमले बोले. जजों ने हालांकि सर्वसम्मति से थाई मुक्केबाज के पक्ष में फैसला दिया जिससे दूसरे दौर में सिमरनजीत के प्रदर्शन पर असर पड़ा.

पहले कुछ सेकंड में अति आक्रामकता का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. इसके साथ ही उसने रक्षण में भी चूक की. तीसरे दौर में उसने बराबरी की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

थाई मुक्केबाज दो बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता है और उसने 2018 एशियाई खेलों में भी रजत पदक जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.