सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक तेज रफ्तार कर गांव ककरोई के पास अनियंत्रित होकर पश्चिमी यमुना लिंक नहर में जा गिरी. कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही सोनीपत सदर थाने को इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला.
सदर थाना पुलिस तीनों युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है, तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के दिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार सोनीपत से गुजरने वाली पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गांव ककरोई के पास एक तेज रफ्तार वैगन आर कार रेलिंग तोड़ते हुए जा गिरी. कार में तीन युवक सवार थे. बताया जा रहा है कि की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिसके चलते अनियंत्रित होकर नहर में कूद गई. आसपास के ग्रामीणों ने जब कार को नहर में गिरते हुए देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन और ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला. कार दिल्ली नंबर की है. कार से पुलिस को तीन युवकों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस तीनों शवों के पहचान में जुटी हुई है.
हादसे की जानकारी देते हुए सोनीपत सदर थाना प्रभारी करमजीत सिंह ने बताया कि ये हादसा गांव ककरोई के पास पश्चिमी यमुना लिंक नहर में हुआ है. जब एक कार उसमें गिर गई. गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया है. गाड़ी से तीन युवकों के शव बरामद किए गए हैं. उनके शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. गाड़ी के नंबर के आधार पर शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर: दर्दनाक सड़क हादसे में 3 महिलाओं समेत चार की मौत, 6 घायल