ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब के छह और पुलिसकर्मी निलंबित - प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक

पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. राज्य के गृह विभाग के 22 नवंबर के आदेश के अनुसार गुरबिंदर सिंह समेत 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पढ़ें खबर...( Narendra Modi, PM Modi, PM Modi Security Breach Case, PM security lapse case, punjab police, SP Gurvinder Singh Sangha suspended)

PM Modi Security Breach Case
पीएम की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ा एक्शन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 12:01 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 12:15 PM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनवरी 2022 में पंजाब की यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में चूक के मामले में छह और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित किए गए पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के साथ ही इन छह पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है. राज्य के गृह विभाग के 22 नवंबर के आदेश के अनुसार, दो पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों-परसोन सिंह और जगदीश कुमार, निरीक्षक जतिंदर सिंह और बलविंदर सिंह, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह और सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

एक अधिकारी निलंबित
वर्तमान में बठिंडा जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक गुरबिंदर सिंह को शनिवार को निलंबित किया गया था. आदेश के अनुसार, सभी पुलिसकर्मियों को पंजाब सिविल सेवा नियम (सजा और अपील) 1970 की धारा आठ के तहत आरोपपत्र में नामित किया गया है. फिरोजपुर में पांच जनवरी 2022 को प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था.

जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौटना पड़ा था और अपनी रैली रद्द करनी पड़ी थी. इस सुरक्षा चूक की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले साल 12 जनवरी को एक समिति नियुक्त की गई थी, जिसने इसके लिए राज्य के कई अधिकारियों को दोषी ठहराया था.

ऐसे हुई थी सुरक्षा में चूक
बता दें, सुरक्षा उल्लंघन पिछले साल 5 जनवरी को हुआ था, जब प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा चुनावों के लिए एक रैली में भाग लेने के लिए पंजाब में थे. प्रदर्शनकारी किसानों की नाकाबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. जहां भाजपा नेताओं ने इस चूक को लेकर तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा था, वहीं कांग्रेस ने कहा था कि प्रधानमंत्री की यात्रा योजना में आखिरी समय पर बदलाव किया गया था. इस बीच पंजाब के फिरोजपुर में कार्यक्रम रद्द होने के बाद पंजाब के बठिंडा पहुंचे पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया.

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनवरी 2022 में पंजाब की यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में चूक के मामले में छह और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित किए गए पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के साथ ही इन छह पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है. राज्य के गृह विभाग के 22 नवंबर के आदेश के अनुसार, दो पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों-परसोन सिंह और जगदीश कुमार, निरीक्षक जतिंदर सिंह और बलविंदर सिंह, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह और सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

एक अधिकारी निलंबित
वर्तमान में बठिंडा जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक गुरबिंदर सिंह को शनिवार को निलंबित किया गया था. आदेश के अनुसार, सभी पुलिसकर्मियों को पंजाब सिविल सेवा नियम (सजा और अपील) 1970 की धारा आठ के तहत आरोपपत्र में नामित किया गया है. फिरोजपुर में पांच जनवरी 2022 को प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया था.

जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौटना पड़ा था और अपनी रैली रद्द करनी पड़ी थी. इस सुरक्षा चूक की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले साल 12 जनवरी को एक समिति नियुक्त की गई थी, जिसने इसके लिए राज्य के कई अधिकारियों को दोषी ठहराया था.

ऐसे हुई थी सुरक्षा में चूक
बता दें, सुरक्षा उल्लंघन पिछले साल 5 जनवरी को हुआ था, जब प्रधानमंत्री मोदी विधानसभा चुनावों के लिए एक रैली में भाग लेने के लिए पंजाब में थे. प्रदर्शनकारी किसानों की नाकाबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. जहां भाजपा नेताओं ने इस चूक को लेकर तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा था, वहीं कांग्रेस ने कहा था कि प्रधानमंत्री की यात्रा योजना में आखिरी समय पर बदलाव किया गया था. इस बीच पंजाब के फिरोजपुर में कार्यक्रम रद्द होने के बाद पंजाब के बठिंडा पहुंचे पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया.

पढ़ें खबर-

फिरोजपुर से लौटे पीएम मोदी, क्या 'सुरक्षा में चूक' के मुद्दे पर पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की कवायद हो रही ?

PM मोदी की रैली में आने से रोका गया, पंजाब के सीएम ने बात तक नहीं की : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

Last Updated : Nov 26, 2023, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.