मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. इस बार उन्होंने धार्मिक स्थलों को खोले जाने पर हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को दोबारा खोले जाने पर हिंदुत्व की जीत का श्रेय नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए धार्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया गया था.
बीजेपी लगातार कर रही यह दावा
संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन और धार्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया था. इस वजह से बीजेपी को इस मामले में हिंदुओं की जीत का श्रेय लेने का कोई कारण नहीं बनता. शिवसेना नेता ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री ऐसे लोगों को जीत और हार का मतलब बताएंगे. राउत ने आगे कहा कि राज्य में धार्मिक स्थलों को खोले जाने पर बीजेपी लगातार यह दावा कर रही है कि यह हिंदुत्व की जीत है.
सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को किया था एलान
बता दें, सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को यह घोषणा की थी कि सोमवार से पूरे राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
पढ़ें: महाराष्ट्र: सोमवार से फिर से खुलेंगे धार्मिक स्थल, मास्क लगाना अनिवार्य
कैबिनेट मंत्री ने दिया बयान
वहीं, मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि निर्णय सही समय पर आया है. इस समय कोरोना रोगियों की संख्या कम है. सभी धार्मिक स्थानों के लिए नियम समान होंगे. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना जरूरी होगा. सोशल डिस्टेंसिंग बहुत महत्वपूर्ण है.