बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में नकाबपोश बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बैंक में घुसने के साथ ही नकाबपोश लुटेरे बंदूक की नोक पर सबको एक जगह इकट्ठा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सबसे पहले एक गेट से तीन नकाबपोश बैंक के अंदर घुसते हैं. जिसके बाद वहां पर खड़े ग्राहक और बैंककर्मियों से हाथ खड़े करके एक साइड में कर देते हैं. दो नकाबपोश उन पर निगरानी करते हैं, वहीं एक नकाबपोश इसी दौरान कैश काउंटर के अंदर फिल्मी अंदाज में घुस जाता है.
उसके बाद एक थैले के अंदर पैसा इकट्ठा करता है. यह सब कुछ महज एक मिनट में पूरा खेल होता है. जिसके बाद नकाबपोश कैश काउंटर से पैसे लेकर बाहर निकलता है और उसके बाद तीनों बैंक से करीब 6 लाख रुपये लेकर फरार हो जाते हैं. यह सबकुछ देखकर बैंककर्मियों से लेकर ग्राहकों तक के होश उड़ जाते हैं.
दिनदहाड़े लूट की घटना से एक बार समूचे क्षेत्र में सनसनी हो गई. इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का मुआयना किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से में भी तीनों लुटेरे साफ नजर आ रहे हैं. तीनों नकाबपोशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
पढ़ेंः BJP को राजस्थान में किसी के नाम के दम पर सत्ता पाने की जरुरत नहीं: पूनिया