हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के परलीका गांव के पास शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. 22 NTR के पास एक कार की दो पिकअप से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. चारों मृतक और एक घायल आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं, जो गोगामेड़ी माथा टेकने आए थे. दो अन्य घायल पिकअप वाहन के चालक हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उप जिला अस्पताल नोहर में भर्ती कराया है. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किए गए हैं.
गोगामेड़ी थानाप्रभारी राधेश्याम थालोड़ ने बताया कि कार में सवार 5 लोग हिसार हरियाणा के रहने वाले हैं. सभी हरियाणा से हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में माथा टेकने आए थे. नोहर की तरफ से आते समय परलीका गांव के पास सामने से आ रही पिकअप की कार से भीषण टक्कर हो गई. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर दूसरी पिकअप से भी जा टकराई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उप जिला अस्पताल नोहर में भर्ती करवाया, जहां 4 गंभीर घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. तीन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों पिकअप और कार को मुख्य मार्ग से हटवाकर यातायात को बहाल करवाया है.
बचपन के दोस्त थे सभी : थानाप्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हिसार हरियाणा निवासी अनिल (30) पुत्र केवलराम, सुरेन्द्र (32) पुत्र सुरजीत, कृष्ण (21) पुत्र महेंद्र और राजेश (24) पुत्र लालचन्द के रूप में हुई है. वहीं, कार सवार घायल की पहचान सचिन पुत्र कृष्ण निवासी हिसार के रूप में हुई है. इनमें से अनिल शादीशुदा है, जिसके दो पुत्र हैं. वो फोटोग्राफी का कार्य करता था. इसके अलावा सुरेन्द्र प्राइवेट जॉब करता था और बाकी दोस्त मजदूरी का कार्य करते थे. पांचों दोस्त बचपन के साथी थे. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन उप जिला अस्पताल नोहर पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया गया है.