ETV Bharat / bharat

इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी - इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में इंडिया गेट पर देश के महान सपूत की प्रतिमा का लोकार्पण (PM Modi to unveil Netaji statue at India Gate) करेंगे. बयान में कहा गया कि 23 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में मोदी, वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए 'सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करेंगे.

PM Modi to unveil Netaji statue at India Gate
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 10:41 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 7:37 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (23 जनवरी) को इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की एक प्रतिमा का लोकार्पण (PM Modi to unveil Netaji statue at India Gate) करेंगे. पीएम मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की था कि सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत के इस महान सपूत के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में इंडिया गेट पर उनकी ग्रेनाइट की एक प्रतिमा लगाई जाएगी.

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति की लौ का, राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ में विलय किए जाने को लेकर केंद्र सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था, 'ऐसे समय में जब देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे आपसे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट की बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी. यह उनके प्रति देश के आभार का प्रतीक होगी.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक उस स्थान पर उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा वहां लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस होलोग्राम प्रतिमा का वह 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर लोकार्पण करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा 28 फुट ऊंची और छह फुट चौड़ी होगी और यह उस मंडप में स्थापित की जाएगी जहां कभी किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी और जिसे 1968 में हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें- इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा : कांग्रेस असहज, पर टीएमसी ने किया स्वागत

एक बयान में कहा गया कि बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष पर्यंत चलने वाले समारोह के एक भाग के तौर पर नेताजी की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. बयान में कहा गया कि 23 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में मोदी, वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए 'सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार' प्रदान करेंगे.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (23 जनवरी) को इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की एक प्रतिमा का लोकार्पण (PM Modi to unveil Netaji statue at India Gate) करेंगे. पीएम मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की था कि सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत के इस महान सपूत के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में इंडिया गेट पर उनकी ग्रेनाइट की एक प्रतिमा लगाई जाएगी.

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति की लौ का, राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ में विलय किए जाने को लेकर केंद्र सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था, 'ऐसे समय में जब देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे आपसे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट की बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी. यह उनके प्रति देश के आभार का प्रतीक होगी.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक उस स्थान पर उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा वहां लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस होलोग्राम प्रतिमा का वह 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर लोकार्पण करेंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा 28 फुट ऊंची और छह फुट चौड़ी होगी और यह उस मंडप में स्थापित की जाएगी जहां कभी किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी और जिसे 1968 में हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें- इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा : कांग्रेस असहज, पर टीएमसी ने किया स्वागत

एक बयान में कहा गया कि बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष पर्यंत चलने वाले समारोह के एक भाग के तौर पर नेताजी की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. बयान में कहा गया कि 23 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में मोदी, वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए 'सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार' प्रदान करेंगे.

Last Updated : Jan 23, 2022, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.