ETV Bharat / bharat

भाजपा के 12 सांसदों ने दिया इस्तीफा, गौमूत्र वाले बयान पर डीएमके सांसद ने खेद व्यक्त किया - सदन की कार्यवाही

संसद के शीतकालीन सत्र 2023 का आज तीसरा दिन है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण पर समिति की रिपोर्ट पर चर्चा शुरू हो सकती है. डीएमके सांसद सेंथिल ने गौमूत्र वाले बयान पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने अनुरोध किया कि उनके बयान को संसद की कार्यवाही से हटा दिया जाए. डीएमके सांसद टीआर बालू ने भी इस बयान पर अफसोस जताया. parliament winter session updates

parliament winter session 2023 day 3rd updates
संसद शीतकालीन सत्र 2023 का तीसरा दिन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 8:45 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 2:00 PM IST

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आज भी डीएमके सांसद के बयान पर हंगामा होता रहा. सत्ता पक्ष के सांसदों ने डीएमके सांसद से माफी मांगने को कहा. शून्य काल के दौरान डीएमके सांसद टीआर बालू ने अपने सांसद द्वारा दिए गए बयान को सही नहीं माना. उसके बाद डीएमके सांसद सेंथिल ने सदन में खेद व्यक्त किया और अपना बयान वापस लिया.

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, 'ईवीएम पर मेरा पूरा भरोसा है. मुझे ईवीएम पर कोई संदेह नहीं है. मैं जानता हूं कि पार्टी के कई सहयोगी हैं जिनकी राय अलग हो सकती है. मैं 1996 से चुनाव में शामिल रहा हूं या तो एक उम्मीदवार के रूप में या एजेंट के रूप में. ईवीएम में मेरा विश्वास अपरिवर्तित है.'

  • Winter Session Day 3 | Aam Aadmi Party MP Ashok Kumar Mittal and Shiv Sena MP Anil Desai are to lay on the table of the Rajya Sabha, a copy (in English and Hindi) of the Twenty-Fifth Report of the Department-Related Parliamentary Standing Committee on External Affairs…

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई. इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के लिए संसद पहुंचीं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे. सत्र शुरू होने से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक को लेकर नेताओं के बीच मतभेद पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'कमलनाथ ने जब अखिलेश यादव के लिए टिप्पणी की थी, तब यह स्पष्ट हो गया था कि यह गठबंधन सिर्फ तस्वीरों के लिए है, हकीकत में नहीं.'

  • Congress MP Gaurav Gogoi gives adjournment motion notice in Lok Sabha, stating that "there is an urgent need to review the current situation and discuss the roadmap for bringing back peace and normalcy in Manipur."

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Today in Lok Sabha, Union Education Minister and BJP MP Dharmendra Pradhan to move that the Bill further to amend the Central Universities Act, 2009, be taken into consideration.

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन लोकसभा जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू- कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर आगे चर्चा करेगी. इन दोनों विधेयकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को निचले सदन में विचार और पारित करने के लिए पेश किया था.

इसके अलावा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तेलंगाना में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए लोकसभा में केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अनुदान अनुदान की अनुपूरक मांगों, 2023-24 को दर्शाने वाला एक बयान पेश कर सकती हैं. केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री, दर्शना जरदोश सदन के सदस्यों के लिए राष्ट्रीय जूट बोर्ड के सदस्यों के रूप में सेवा करने के लिए अपने बीच से दो सदस्यों को चुनने के लिए एक प्रस्ताव पारित करेंगी.

  • #WATCH | On differences among leaders over INDIA alliance meeting, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "When Kamal Nath had made the remark for Akhilesh Yadav, it had become clear that this alliance is just for photos but not in reality..." pic.twitter.com/VHsK3br5e0

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा भाजपा सांसद सुमेर सोलंकी और बीजू जनता दल के सांसद निरंजन बिशी 24 अगस्त से हैवलॉक द्वीप, पोर्ट ब्लेयर, महाबलीपुरम और मुंबई में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण पर समिति की अध्ययन यात्रा रिपोर्ट पर चर्चा शुरू कर सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक कुमार मित्तल और शिवसेना सांसद अनिल देसाई भी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर विदेश मामलों की विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति (सत्रहवीं लोकसभा) की पच्चीसवीं रिपोर्ट पेश कर सकते हैं. वर्ष 2023-24 के लिए विदेश मंत्रालय की अनुदान मांगों पर समिति की बीसवीं रिपोर्ट में शामिल टिप्पणियाँ/सिफारिशें हैं.

  • #WATCH | Congress MP Karti Chidambaram says, "...My confidence in the EVM is absolute. I have no doubts about the efficacy of the EVM. I know that there are many party colleagues who might have a differing opinion. But I have been involved in the election since 1996 either as a… pic.twitter.com/eM1ZA3eMtX

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर बहस हुई. सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन दो विधेयक पेश किए गए और पारित किए गए. साथ ही राज्यसभा ने आप (AAP) सांसद राघव चड्ढा का निलंबन हटाने का भी फैसला किया. भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023, पर स्थायी समिति की रिपोर्ट भी दोनों सदनों में पेश की गई. शीतकालीन सत्र का समापन 22 दिसंबर को होगा.

ये भी पढ़ें- Winter Session 2023: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा, जानें अपडेट

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आज भी डीएमके सांसद के बयान पर हंगामा होता रहा. सत्ता पक्ष के सांसदों ने डीएमके सांसद से माफी मांगने को कहा. शून्य काल के दौरान डीएमके सांसद टीआर बालू ने अपने सांसद द्वारा दिए गए बयान को सही नहीं माना. उसके बाद डीएमके सांसद सेंथिल ने सदन में खेद व्यक्त किया और अपना बयान वापस लिया.

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, 'ईवीएम पर मेरा पूरा भरोसा है. मुझे ईवीएम पर कोई संदेह नहीं है. मैं जानता हूं कि पार्टी के कई सहयोगी हैं जिनकी राय अलग हो सकती है. मैं 1996 से चुनाव में शामिल रहा हूं या तो एक उम्मीदवार के रूप में या एजेंट के रूप में. ईवीएम में मेरा विश्वास अपरिवर्तित है.'

  • Winter Session Day 3 | Aam Aadmi Party MP Ashok Kumar Mittal and Shiv Sena MP Anil Desai are to lay on the table of the Rajya Sabha, a copy (in English and Hindi) of the Twenty-Fifth Report of the Department-Related Parliamentary Standing Committee on External Affairs…

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई. इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के लिए संसद पहुंचीं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे. सत्र शुरू होने से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक को लेकर नेताओं के बीच मतभेद पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'कमलनाथ ने जब अखिलेश यादव के लिए टिप्पणी की थी, तब यह स्पष्ट हो गया था कि यह गठबंधन सिर्फ तस्वीरों के लिए है, हकीकत में नहीं.'

  • Congress MP Gaurav Gogoi gives adjournment motion notice in Lok Sabha, stating that "there is an urgent need to review the current situation and discuss the roadmap for bringing back peace and normalcy in Manipur."

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Today in Lok Sabha, Union Education Minister and BJP MP Dharmendra Pradhan to move that the Bill further to amend the Central Universities Act, 2009, be taken into consideration.

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन लोकसभा जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू- कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर आगे चर्चा करेगी. इन दोनों विधेयकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को निचले सदन में विचार और पारित करने के लिए पेश किया था.

इसके अलावा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तेलंगाना में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए लोकसभा में केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अनुदान अनुदान की अनुपूरक मांगों, 2023-24 को दर्शाने वाला एक बयान पेश कर सकती हैं. केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री, दर्शना जरदोश सदन के सदस्यों के लिए राष्ट्रीय जूट बोर्ड के सदस्यों के रूप में सेवा करने के लिए अपने बीच से दो सदस्यों को चुनने के लिए एक प्रस्ताव पारित करेंगी.

  • #WATCH | On differences among leaders over INDIA alliance meeting, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "When Kamal Nath had made the remark for Akhilesh Yadav, it had become clear that this alliance is just for photos but not in reality..." pic.twitter.com/VHsK3br5e0

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके अलावा भाजपा सांसद सुमेर सोलंकी और बीजू जनता दल के सांसद निरंजन बिशी 24 अगस्त से हैवलॉक द्वीप, पोर्ट ब्लेयर, महाबलीपुरम और मुंबई में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कल्याण पर समिति की अध्ययन यात्रा रिपोर्ट पर चर्चा शुरू कर सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक कुमार मित्तल और शिवसेना सांसद अनिल देसाई भी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर विदेश मामलों की विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति (सत्रहवीं लोकसभा) की पच्चीसवीं रिपोर्ट पेश कर सकते हैं. वर्ष 2023-24 के लिए विदेश मंत्रालय की अनुदान मांगों पर समिति की बीसवीं रिपोर्ट में शामिल टिप्पणियाँ/सिफारिशें हैं.

  • #WATCH | Congress MP Karti Chidambaram says, "...My confidence in the EVM is absolute. I have no doubts about the efficacy of the EVM. I know that there are many party colleagues who might have a differing opinion. But I have been involved in the election since 1996 either as a… pic.twitter.com/eM1ZA3eMtX

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पर बहस हुई. सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन दो विधेयक पेश किए गए और पारित किए गए. साथ ही राज्यसभा ने आप (AAP) सांसद राघव चड्ढा का निलंबन हटाने का भी फैसला किया. भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023, पर स्थायी समिति की रिपोर्ट भी दोनों सदनों में पेश की गई. शीतकालीन सत्र का समापन 22 दिसंबर को होगा.

ये भी पढ़ें- Winter Session 2023: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा, जानें अपडेट
Last Updated : Dec 6, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.