नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार रात नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वह शाहबाद डेयरी के ई ब्लॉक में की रहने वाली थी. यह मामला सामने आते ही चारो तरफ चर्चा का विषय बन गया है. वहीं अब नाबालिग की मां और उसके पिता का बयान सामने आया है. न्यूज एसेंसी ANI से बातचीत में पीड़िता की मां ने बताया कि घटना के वक्त वह घर में थी. इस घटना की जानकारी एक अन्य लड़की ने दी.
उन्होंने बताया कि पहले मुझे यह सब झूठ लगा, लेकिन मैंने जब बाहर जाकर देखा तो चारों तरफ लोगों की भीड़ थी. तब तक वहां पुलिस आ गई और मुझे वापस ले गई. उन्हें उसकी हत्या का कारण नहीं पता है, न ही इससे पहले उनकी बेटी ने इसके बारे में कुछ बताया था.
-
#WATCH मेरे घर पर एक लड़की बताने आई थी। मुझे उसकी बात झूठ लगी थी। मैंने बाहर निकल कर देखा तो वहां लोगों की भीड़ थी। तब तक वहां पुलिस आ गई और मुझे वापस ले गई। बाद में मैंने अपने पति को बताया। मैंने अभी तक बेटी को नहीं देखा है: शाहाबाद मर्डर केस पर पीड़िता की मां, दिल्ली pic.twitter.com/IiS97GNTAv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH मेरे घर पर एक लड़की बताने आई थी। मुझे उसकी बात झूठ लगी थी। मैंने बाहर निकल कर देखा तो वहां लोगों की भीड़ थी। तब तक वहां पुलिस आ गई और मुझे वापस ले गई। बाद में मैंने अपने पति को बताया। मैंने अभी तक बेटी को नहीं देखा है: शाहाबाद मर्डर केस पर पीड़िता की मां, दिल्ली pic.twitter.com/IiS97GNTAv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023#WATCH मेरे घर पर एक लड़की बताने आई थी। मुझे उसकी बात झूठ लगी थी। मैंने बाहर निकल कर देखा तो वहां लोगों की भीड़ थी। तब तक वहां पुलिस आ गई और मुझे वापस ले गई। बाद में मैंने अपने पति को बताया। मैंने अभी तक बेटी को नहीं देखा है: शाहाबाद मर्डर केस पर पीड़िता की मां, दिल्ली pic.twitter.com/IiS97GNTAv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023
आरोपी को मिले कड़ी से कड़ी सजा: पीड़िता के पिता एक मजदूर हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्हें घटना के बारे में पता चला तो लगा कि कोई छोटी-मोटी बात होगी. मगर जब वह मौके पर पहुंचे तब तक उसकी बेटी की मौत हो चुकी थी. उन्होंने पुलिस के सामने शव की पहचान की. उस समय उनकी बेटी की बहुत बुरी हालत थी. पूरे शरीर पर चाकू से वार किये गए थे और पत्थर से वार करने की वजह से सिर के चार टुकड़े हो गए थे. उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्हें आरोपी साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था. पीड़ित पिता की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके.
-
#WATCH मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी। मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था। उन दोनों के बीच क्या था? कल पूछताछ में मुझे पता चला। मेरी बेटी का स्वभाव अच्छा था। मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके। मैं… pic.twitter.com/np6aI4QL2b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी। मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था। उन दोनों के बीच क्या था? कल पूछताछ में मुझे पता चला। मेरी बेटी का स्वभाव अच्छा था। मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके। मैं… pic.twitter.com/np6aI4QL2b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023#WATCH मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी। मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था। उन दोनों के बीच क्या था? कल पूछताछ में मुझे पता चला। मेरी बेटी का स्वभाव अच्छा था। मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके। मैं… pic.twitter.com/np6aI4QL2b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023
इसे भी पढ़ें: Brutal Murder in Delhi: नाबालिग को 21 बार मारा चाकू, बुलंदशहर से आरोपी अरेस्ट, वीडियो
समाज को सोचने की जरूरतः हत्याकांड पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे. समाज के सोच में बहुत कमी आ रही है, उस पर काम करने की जरूरत है. वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी. आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है. परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़कों को कैसे पाले कि वे किसी की हत्या न करें.
-
कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे। समाज के सोच में बहुत कमी आ रही है उसपर काम करने की जरूरत है। वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी। आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़को को… pic.twitter.com/JdlRUJAVAr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे। समाज के सोच में बहुत कमी आ रही है उसपर काम करने की जरूरत है। वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी। आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़को को… pic.twitter.com/JdlRUJAVAr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे। समाज के सोच में बहुत कमी आ रही है उसपर काम करने की जरूरत है। वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी। आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़को को… pic.twitter.com/JdlRUJAVAr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023
बता दें, रविवार रात नाबालिग लड़की की चाकू से 21 बार वार करके निर्मम हत्या कर दी गई. आरोपी साहिल ने उस पर पत्थर से भी वार किये थे. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और लड़की को अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, सोमवार दोपहर दिल्ली पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: Girl Murdered in Delhi: दिल्ली में सिरफिरे आशिकों ने पहले भी की है दरिंदगी, तमाशबीन बने रहे लोग