ETV Bharat / bharat

NIA की आतंकवाद से जुड़े मामले में कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी - nia conducts searches in kashmir

एनआईए ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. एनआईए ने बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापेमारी की है.

NIA
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 11:18 AM IST

एनआईए ने चार जिलों में छापेमारी की.

श्रीनगर: केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान एनआईए के अधिकारी अहम दस्तावेजों को खंगाले. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) घाटी के बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में तलाशी ली.

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा में पीएसए के तहत गिरफ्तार युवक के घर पर भी छापेमारी की. इसके साथ ही घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की गई. पुलवामा के सिथुरगुंड, काकापुरा और रत्नीपुरा जिलों में भी ये छापेमारी की गई. पुलवामा जिले के रत्नीपोरा इलाके में गुलाम मुहम्मद मीर के बेटे मुदस्सर अहमद मीर के घर की भी तलाशी ली गई, जबकि सिहात्रागंड काकापोरा में मुहम्मद अकबर गनई के बेटे गुलाम मुहम्मद गनई के घर पर भी छापा मारा गया. गुलाम के बेटे उमर अहमद गनई के घर पर भी छापेमारी की गई. इस दौरान मुहम्मद गनई को गिरफ्तार कर किया गया. छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की गई. अन्य जरूरी सामानों की भी जांच की गई.

इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 22 जून को पंजाब और हरियाणा से जुड़े कुछ गैंगस्टर्स को मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया था. इस लिस्ट में शामिल तीन मोस्ट वांटेड पंजाब के अलग-अलग शहरों से हैं, एक चंडीगढ़ और बाकी हरियाणा के हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इन गैंगस्टर्स पर लाखों का इनाम भी रखा है. एनआईए का कहना है कि जो भी व्यक्ति इन गैंगस्टरों के बारे में कोई भी जानकारी देगा, उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा और विभाग की ओर से उक्त व्यक्ति को इनाम भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

29 मई को एमपी के जबलुपर में देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी NIA और एटीएस की टीम ने बड़ी छापेमारी की थी. दिल्ली और भोपाल से आई टीम ने नईम खान जो अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के मामले में पैरवी कर चुके हैं, उनसे भी पूछताछ की है. इसके साथ ही ओमती इलाके के घरों में एक साथ 8 से 10 जगहों पर एनआईए ने दबिश दी, जहां से NIA की टीम ने हाई कोर्ट के वकील ए उस्मानी को भी हिरासत में लिया. इसके साथ ही 14 लोगों को भी टीम ने हिरासत में किया. NIA और ATS की टीम ने कई जगह से अवैध हथियार और आपत्तिजनक लिट्रेचर बरामद किए थे.
(पीटीआई)

एनआईए ने चार जिलों में छापेमारी की.

श्रीनगर: केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान एनआईए के अधिकारी अहम दस्तावेजों को खंगाले. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) घाटी के बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में तलाशी ली.

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा में पीएसए के तहत गिरफ्तार युवक के घर पर भी छापेमारी की. इसके साथ ही घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की गई. पुलवामा के सिथुरगुंड, काकापुरा और रत्नीपुरा जिलों में भी ये छापेमारी की गई. पुलवामा जिले के रत्नीपोरा इलाके में गुलाम मुहम्मद मीर के बेटे मुदस्सर अहमद मीर के घर की भी तलाशी ली गई, जबकि सिहात्रागंड काकापोरा में मुहम्मद अकबर गनई के बेटे गुलाम मुहम्मद गनई के घर पर भी छापा मारा गया. गुलाम के बेटे उमर अहमद गनई के घर पर भी छापेमारी की गई. इस दौरान मुहम्मद गनई को गिरफ्तार कर किया गया. छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की गई. अन्य जरूरी सामानों की भी जांच की गई.

इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 22 जून को पंजाब और हरियाणा से जुड़े कुछ गैंगस्टर्स को मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया था. इस लिस्ट में शामिल तीन मोस्ट वांटेड पंजाब के अलग-अलग शहरों से हैं, एक चंडीगढ़ और बाकी हरियाणा के हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इन गैंगस्टर्स पर लाखों का इनाम भी रखा है. एनआईए का कहना है कि जो भी व्यक्ति इन गैंगस्टरों के बारे में कोई भी जानकारी देगा, उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा और विभाग की ओर से उक्त व्यक्ति को इनाम भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

29 मई को एमपी के जबलुपर में देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी NIA और एटीएस की टीम ने बड़ी छापेमारी की थी. दिल्ली और भोपाल से आई टीम ने नईम खान जो अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के मामले में पैरवी कर चुके हैं, उनसे भी पूछताछ की है. इसके साथ ही ओमती इलाके के घरों में एक साथ 8 से 10 जगहों पर एनआईए ने दबिश दी, जहां से NIA की टीम ने हाई कोर्ट के वकील ए उस्मानी को भी हिरासत में लिया. इसके साथ ही 14 लोगों को भी टीम ने हिरासत में किया. NIA और ATS की टीम ने कई जगह से अवैध हथियार और आपत्तिजनक लिट्रेचर बरामद किए थे.
(पीटीआई)

Last Updated : Jun 26, 2023, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.