जमुई: बिहार के जमुई में कुएं से महिला की लाश बरामद (Dead Body of Woman in Jamui) हुई है. मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गांव का है. जहां बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने कुएं में नवविवाहिता का शव देखा. परिजनों का आरोप है कि मंगलवार की रात ससुराल वालों ने पहले उसकी पिटाई की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में शव को कुएं में फेंककर फरार हो गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवविवाहिता के शव को कुएं से निकाला और कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पढ़ें-जमुई में दहेज नहीं देने पर महिला की हत्या, ससुराल वालों पर मारने का आरोप
मौत से एक दिन पहले हुई थी महिला की शादी: सदर अस्पताल में डॉक्टर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. मृतका की पहचान मौरा गांव निवासी मो.मंजूर आलम अंसारी की पुत्री सलमा खातून के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सलमा खातून गांव के ही वकील अंसारी के पुत्र सनाउल अंसारी से प्रेम करती थी. इसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी हो गई, उसके बाद सनाउल अंसारी ने शादी करने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी. जिसके बाद सलमा खातून ने अपने पिता से एक लाख रुपया लेकर सनाउल अंसारी को दे दिया था और 13 फरवरी को दोनों ने कोर्ट में शादी रचा कर ली थी.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: परिजनों ने बताया कि कोर्ट में शादी करने के बाद जब उससे कोर्ट का कागज की मांग की गई तो सनाउल अंसारी ने कोर्ट का कागज देने से इंकार कर दिया. कागज मांगने के दौरान ही दोनो पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. इस बीच पति मो. सनाउल अंसारी, ससुर वकील अंसारी, सास मुन्नी खातून और तीन ननद और अन्य लोगों ने सलमा की पिटाई कर उसकी हत्या कर दी और शव को कुंआ में फेंककर फरार हो गए. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है, आरोपी ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"कोर्ट में शादी करने के बाद जब उससे कोर्ट का कागज की मांग की गई तो सनाउल अंसारी ने कोर्ट का कागज देने से इंकार कर दिया. कागज मांगने के दौरान ही दोनो पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. इस बीच पति मो. सनाउल अंसारी, ससुर वकील अंसारी, सास मुन्नी खातून और तीन ननद और अन्य लोगों ने सलमा की पिटाई कर उसकी हत्या कर दी और शव को कुंआ में फेंककर फरार हो गए."- मृतका के परिजन