ETV Bharat / bharat

Monu Manesar Arrested: मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत लिया है हिरासत में लिया, राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी - Monu Manesar arrested in manesar

Monu Manesar arrested राजस्थान के नासिर और जुनैद हत्या मामले में हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में ले लिया है. राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है. हरियाणा पुलिस ने उसे आईटी एक्ट के तहत हिरासत में लिया है. (Nasir Junaid Murder Case )

Monu Manesar arrested
मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 3:34 PM IST

मानेसर के सेक्टर-9 से पकड़ा गया मोनू मानेसर

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है. बोलेरो और क्रेटा गाड़ी में आये पुलिसकर्मियों द्वारा मोनू मानेसर को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब मोनू मानेसर मार्केट से जा रहा था. हरियाणा पुलिस द्वारा मोनू मानेसर को हिरासत में ले राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी है. बता दें कि राजस्थान के नासिर और जुनैद हत्याकांड में आरोपी मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी. नूंह हिंसा में भी मोनू मानेसर पर हिंसा का आरोप है. गुरुग्राम सेक्टर- 9 सीआईए ने मानेसर से हिरासत में लिया है.

कौन है मोनू मानेसर?: मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर हरियाणा के भिवानी जिले में हुए राजस्थान के नासिर और जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. नासिर और जुनैद हत्याकांड के बाद से मोनू मानेसर फरार था. इस बीच उसके बारे में कई तरह की खबरें सामने आईं. मोनू मानेसर गौ रक्षा के नाम पर मोनू हथियारों का भी प्रदर्शन करता रहता है. मोनू मानेसर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी खतरनाक और ऑटोमेटिक हथियारों के साथ उसकी बहुत सारी फोटो मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Bharatpur Youths Burnt Alive Case : नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

  • #WATCH | Rajasthan | SP Bharatpur, Mridul Kachawa says, "We have received information that Haryana Police has detained Monu Manesar, who is wanted in Nasir and Junaid (lynching) case. Haryana Police is carrying out its further procedure and our officers are in contact with them.… https://t.co/3l068yqDCg pic.twitter.com/Dmh3n36tds

    — ANI (@ANI) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नूंह हिंसा में भी मोनू मानेसर आरोपी: 31 जुलाई को नूंह में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा से एक दिन पहले यानी 30 जुलाई को मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया था. वीडियो में मोनू मानेसर ने अपने दल के लोगों से भारी संख्या में शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की थी. नूंह हिंसा में भी मोनू मानेसर को आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: नासिर जुनैद हत्याकांड: सोशल मीडिया पर बेखौफ हथियार लहराता मुख्य आरोपी मोनू मानेसर, सवालों में हरियाणा पुलिस

मानेसर के सेक्टर-9 से पकड़ा गया मोनू मानेसर

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है. बोलेरो और क्रेटा गाड़ी में आये पुलिसकर्मियों द्वारा मोनू मानेसर को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब मोनू मानेसर मार्केट से जा रहा था. हरियाणा पुलिस द्वारा मोनू मानेसर को हिरासत में ले राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी है. बता दें कि राजस्थान के नासिर और जुनैद हत्याकांड में आरोपी मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी. नूंह हिंसा में भी मोनू मानेसर पर हिंसा का आरोप है. गुरुग्राम सेक्टर- 9 सीआईए ने मानेसर से हिरासत में लिया है.

कौन है मोनू मानेसर?: मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर हरियाणा के भिवानी जिले में हुए राजस्थान के नासिर और जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. नासिर और जुनैद हत्याकांड के बाद से मोनू मानेसर फरार था. इस बीच उसके बारे में कई तरह की खबरें सामने आईं. मोनू मानेसर गौ रक्षा के नाम पर मोनू हथियारों का भी प्रदर्शन करता रहता है. मोनू मानेसर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी खतरनाक और ऑटोमेटिक हथियारों के साथ उसकी बहुत सारी फोटो मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Bharatpur Youths Burnt Alive Case : नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में आरोपियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

  • #WATCH | Rajasthan | SP Bharatpur, Mridul Kachawa says, "We have received information that Haryana Police has detained Monu Manesar, who is wanted in Nasir and Junaid (lynching) case. Haryana Police is carrying out its further procedure and our officers are in contact with them.… https://t.co/3l068yqDCg pic.twitter.com/Dmh3n36tds

    — ANI (@ANI) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नूंह हिंसा में भी मोनू मानेसर आरोपी: 31 जुलाई को नूंह में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा से एक दिन पहले यानी 30 जुलाई को मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया था. वीडियो में मोनू मानेसर ने अपने दल के लोगों से भारी संख्या में शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की थी. नूंह हिंसा में भी मोनू मानेसर को आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: नासिर जुनैद हत्याकांड: सोशल मीडिया पर बेखौफ हथियार लहराता मुख्य आरोपी मोनू मानेसर, सवालों में हरियाणा पुलिस

Last Updated : Sep 12, 2023, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.