चंडीगढ़ : एक तरफ जहां हरियाणा विधानसभा सत्र में यौन शोषण मामले को लेकर घमासान छिड़ा हुआ था तो बाहर भी कम बवाल नहीं था. हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला ने बाहर जमकर हंगामा किया.
विधानसभा परिसर में घुसने की कोशिश : मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही अंदर चल रही थी. बाहर सुरक्षा के लिए जवान तैनात थे. ऐसे में अचानक से बाहर बवाल मच गया. पता चला कि जिस महिला ने हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वो वहां पहुंच गई और उसने विधानसभा परिसर में घुसने की कोशिशें की. हालांकि पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के चलते वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सकी और उसे परिसर के बाहर ही सुरक्षाबलों ने रोक लिया. महिला को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर लिया.
कब मिलेगा न्याय ? : मीडियाकर्मी जब महिला के पास पहुंचे तो पीड़िता ने बताया कि उसे कहीं से न्याय नही मिल रहा है. कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है. उसे रोज धमकियां मिल रही है, डराया जा रहा है. सीआईडी उसके पीछे रहती है,उसकी फोटो खींची जाती है. पीड़िता ने बताया कि वो सचिवालय का पास लेकर आज विधानसभा में जाना चाहती थी क्योंकि दोनों आस-पास है और गृहमंत्री अनिल विज के साथ सीएम मनोहर लाल से भी सवाल करना चाहती थी. हालांकि जब मीडिया ने उनसे पास दिखाने के लिए कहा तो वो नहीं दिखा सकी. पीड़िता ने इस बीच आरोप लगाया कि संदीप सिंह को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं. पीड़िता ने कहा कि वो चाहती है कि संदीप सिंह का इस्तीफा लिया जाए. जब वो गृहमंत्री अनिल विज के घर गई थी तो अनिल विज ने कहा था कि उसके साथ गलत हुआ है और आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन अब लोकतंत्र के मंदिर में बोला जा रहा है कि पूरा मामला कोर्ट में हैं. पीड़िता ने कहा कि वो भी हरियाणा की बेटी है. उसे रोजाना टॉर्चर झेलना पड़ रहा है. आखिर कब उसे न्याय मिलेगा ?.
क्या है पूरा मामला?: आपको बता दें कि साल 2022 के दिसंबर महीने में हरियाणा की जूनियर महिला कोच ने तत्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. महिला कोच का आरोप था कि तत्कालीन खेल मंत्री ने उससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क किया था और उसकी बात मानने पर मनचाही सुविधा के साथ मनचाही पोस्टिंग का भी प्रस्ताव दिया था. इतना ही नहीं, एसआईटी पूछताछ के दौरान महिला कोच ने आरोप लगाया था कि मुंह बंद रखने के लिए उसे एक करोड़ रुपये देने की पेशकश भी बाद में की गई थी.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोप में चंडीगढ़ जिला अदालत में सुनवाई, मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट