ETV Bharat / bharat

अजूबा: सालभर बंद रहते हैं कपाट, दीवाली पर खुलता है हसनंबा मंदिर, न बुझता है दीया, न सड़ता है फूल - कर्नाटक हसनंबा देवी मंदिर

कर्नाटक के हसन में एक ऐसा मंदिर जो साल में एक बार दीवाली उत्सव के मौके पर खुलता है. बाकी सालभर मंदिर बंद रहता है. इस मंदिर में दिव्य और चमत्कारी घटनाएं भी घटती है. जानिए इस एतिहासिक मंदिर के बारे में...(Hasanambe temple, Hasanambe temple Opens once in a year, Hasanambe temple open on diwali, Many miracles happen in Hasanambe temple )

Hasanambe temple
हसनंबा मंदिर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 10:52 AM IST

बेंगलुरु: हर मंदिर की अपनी दिव्यता और कहानियां होती हैं. कर्नाटक में भी एक ऐसा मंदिर है, जो साल में केवल एक बार दीवाली के मौके पर ही खुलता है. बाकी सालभर मंदिर के कपाट बंद रहते हैं. इस मंदिर को दिव्य और चमत्कारी मंदिर माना जाता है. इस मंदिर का द्वार दीवाली के दौरान केवल सप्ताहभर के लिए ही खोला जाता है. जी हां, हम बता रहे हैं कर्नाटक के हसन में स्थित ऐतिहासिक हसनंबा मंदिर के बारे में. हर साल दीवाली के त्योहार पर मां हसनंबा देवी के दर्शन होते हैं. बाकी साल भर माता को मंदिर के अंदर बंद कर दिया जाता है.

Hasanambe temple open on diwali
दीवाली पर खुलता है हसनंबा मंदिर

दिव्य और चमत्कारी घटनाएं
बता दें, हर साल मंदिर के दरवाजे अश्वयुज महीने की पूर्णिमा के बाद गुरुवार को खोले जाते हैं और बलिपदमी पर बंद किए जाते हैं. माता का मंदिर दीवाली से एक दिन पहले खोला जाता है. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं. लोगों का कहना है कि यहां चमत्कारिक घटना घटती है. दरअसल ऐसा कहा जाता है कि दीवाली के बाद जब मंदिर का द्वार बंद किया जाता है. उससे पहले मां की मूर्ति के सामने दिया जलाया जाता है. फूल चढ़ाए जाते और पके हुए चावल का प्रसाद चढ़ाया जाता है. फिर दरवाजा बंद कर दिया जाता है. साल भर बाद जब दरवाजा खोला जाता है तो दिया वैसे ही जलता मिलता है. फूल एकदम ताजे रहते है और प्रसाद भी नहीं सड़ता है. इस आश्चर्य को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं.

Hasanambe temple open on diwali
न सड़ता है फूल

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला कलेक्टर सत्यभामा सी. ने कहा किहसनंबे का दरवाजा आज दोपहर में खोला जाएगा. इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आऐंगे इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस बार हसनांबे जात्रा महोत्सव को देखते हुए सुरक्षा के लिए 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. बाहरी जिले से भी पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है. बता दें, तीन कैंपों में पुलिस जवानों की ड्यूटी रहेगी.

इस बार 14 दिनों तक खुले रहेंगे द्वार
इस साल मंदिर के कपाट कुल 14 दिनों तक खुले रहेंगे. पहले और आखिरी दिन को छोड़कर बाकी 12 दिनों में भक्तों को 24 घंटे दर्शन की सुविधा मिलेगी. पहले रात 11 बजे तक ही देवी दर्शन का मौका मिलता था चूंकि इस बार लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं, इसलिए उनकी सुविधा के लिए 24 घंटे सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

ये भी पढ़ें-

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, अब 6 महीने गोपीनाथ मंदिर में होंगे दर्शन

चंद्र ग्रहण से पहले सूतक काल में कालकाजी मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम, ग्रहण के दौरान होती है विशेष पूजा

बेंगलुरु: हर मंदिर की अपनी दिव्यता और कहानियां होती हैं. कर्नाटक में भी एक ऐसा मंदिर है, जो साल में केवल एक बार दीवाली के मौके पर ही खुलता है. बाकी सालभर मंदिर के कपाट बंद रहते हैं. इस मंदिर को दिव्य और चमत्कारी मंदिर माना जाता है. इस मंदिर का द्वार दीवाली के दौरान केवल सप्ताहभर के लिए ही खोला जाता है. जी हां, हम बता रहे हैं कर्नाटक के हसन में स्थित ऐतिहासिक हसनंबा मंदिर के बारे में. हर साल दीवाली के त्योहार पर मां हसनंबा देवी के दर्शन होते हैं. बाकी साल भर माता को मंदिर के अंदर बंद कर दिया जाता है.

Hasanambe temple open on diwali
दीवाली पर खुलता है हसनंबा मंदिर

दिव्य और चमत्कारी घटनाएं
बता दें, हर साल मंदिर के दरवाजे अश्वयुज महीने की पूर्णिमा के बाद गुरुवार को खोले जाते हैं और बलिपदमी पर बंद किए जाते हैं. माता का मंदिर दीवाली से एक दिन पहले खोला जाता है. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं. लोगों का कहना है कि यहां चमत्कारिक घटना घटती है. दरअसल ऐसा कहा जाता है कि दीवाली के बाद जब मंदिर का द्वार बंद किया जाता है. उससे पहले मां की मूर्ति के सामने दिया जलाया जाता है. फूल चढ़ाए जाते और पके हुए चावल का प्रसाद चढ़ाया जाता है. फिर दरवाजा बंद कर दिया जाता है. साल भर बाद जब दरवाजा खोला जाता है तो दिया वैसे ही जलता मिलता है. फूल एकदम ताजे रहते है और प्रसाद भी नहीं सड़ता है. इस आश्चर्य को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं.

Hasanambe temple open on diwali
न सड़ता है फूल

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला कलेक्टर सत्यभामा सी. ने कहा किहसनंबे का दरवाजा आज दोपहर में खोला जाएगा. इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आऐंगे इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस बार हसनांबे जात्रा महोत्सव को देखते हुए सुरक्षा के लिए 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. बाहरी जिले से भी पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है. बता दें, तीन कैंपों में पुलिस जवानों की ड्यूटी रहेगी.

इस बार 14 दिनों तक खुले रहेंगे द्वार
इस साल मंदिर के कपाट कुल 14 दिनों तक खुले रहेंगे. पहले और आखिरी दिन को छोड़कर बाकी 12 दिनों में भक्तों को 24 घंटे दर्शन की सुविधा मिलेगी. पहले रात 11 बजे तक ही देवी दर्शन का मौका मिलता था चूंकि इस बार लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं, इसलिए उनकी सुविधा के लिए 24 घंटे सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

ये भी पढ़ें-

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, अब 6 महीने गोपीनाथ मंदिर में होंगे दर्शन

चंद्र ग्रहण से पहले सूतक काल में कालकाजी मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम, ग्रहण के दौरान होती है विशेष पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.