ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना टीके का आपात प्रयोग, जॉनसन एंड जॉनसन ने किया आवेदन - johnson and johnson

वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रमुख जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के भारत में आपातकालीन उपयोग की अनुमति (ईयूए) के लिए आवेदन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

जॉनसन एंड जॉनसन
जॉनसन एंड जॉनसन
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 8:07 PM IST

नयी दिल्ली : वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रमुख जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के भारत में आपातकालीन उपयोग की अनुमति (ईयूए) के लिए आवेदन किया है.

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने पांच अगस्त 2021 को भारत सरकार के पास अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के ईयूए के लिए आवेदन किया.

बयान में कहा गया कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के साथ कंपनी के गठजोड़ से भारत के लोगों और बाकी दुनिया को कोविड-19 वैक्सीन की एकल-खुराक का विकल्प देता है.

पढ़ें : जॉनसन एंड जॉनसन का दावा, एक खुराक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ असरदार

बयान में कहा गया, बायोलॉजिकल ई हमारे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जो हमारी जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति में मदद करेगा.

कंपनी ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि वह भारत में अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में भारत सरकार के साथ चल रही चर्चा को लेकर आशावादी है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 44,643 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,18,56,757 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार तीसरे दिन वृद्धि देखी गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 464 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,26,754 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 1.30 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 97.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,083 की वृद्धि हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 16,40,287 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अभी तक महामारी का पता लगाने के लिए देश में हुए कुल नमूनों की जांच की संख्या 47,65,33,650 हो गयी है.

यह भी पढ़ें- दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र में कोविड टीके की 50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : डब्ल्यूएचओ

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.72 प्रतिशत है. पिछले 11 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,10,15,844 हो गयी है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- 68% आबादी को नहीं लगा कोरोना का पहला टीका, तीसरी लहर आई तो मचेगी तबाही!

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

नयी दिल्ली : वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रमुख जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के भारत में आपातकालीन उपयोग की अनुमति (ईयूए) के लिए आवेदन किया है.

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने पांच अगस्त 2021 को भारत सरकार के पास अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के ईयूए के लिए आवेदन किया.

बयान में कहा गया कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के साथ कंपनी के गठजोड़ से भारत के लोगों और बाकी दुनिया को कोविड-19 वैक्सीन की एकल-खुराक का विकल्प देता है.

पढ़ें : जॉनसन एंड जॉनसन का दावा, एक खुराक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ असरदार

बयान में कहा गया, बायोलॉजिकल ई हमारे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जो हमारी जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति में मदद करेगा.

कंपनी ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि वह भारत में अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में भारत सरकार के साथ चल रही चर्चा को लेकर आशावादी है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 44,643 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,18,56,757 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार तीसरे दिन वृद्धि देखी गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 464 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,26,754 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 1.30 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 97.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,083 की वृद्धि हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 16,40,287 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अभी तक महामारी का पता लगाने के लिए देश में हुए कुल नमूनों की जांच की संख्या 47,65,33,650 हो गयी है.

यह भी पढ़ें- दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र में कोविड टीके की 50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : डब्ल्यूएचओ

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.72 प्रतिशत है. पिछले 11 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,10,15,844 हो गयी है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- 68% आबादी को नहीं लगा कोरोना का पहला टीका, तीसरी लहर आई तो मचेगी तबाही!

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 6, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.