ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : बडगाम से लश्कर कमांडर का सहयोगी आतंकवादी हमीद नाथ गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को बडगाम जिले से एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. यह आतंकवादी लश्कर कमांडर का सहयोगी बताया जा रहा है.

Indian Army @ file photo
भारतीय सेना@फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 4:16 PM IST

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने बडगाम के पुष्कर इलाके से एक आतंकवादी हमीद नाथ को गिरफ्तार किया है. वह लश्कर के शीर्ष कमांडर मोहम्मद यूसुफ डार उर्फ ​​कांट्रो उर्फ ​​इस्सा का करीबी सहयोगी है.

उन्होंने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों के इनपुट के आधार पर सेना के 2 आरआर और 62 आरआर ने पुलिस एसओजी के साथ उस क्षेत्र में तलाशी शुरू की, जिसके दौरान आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आतंकवादी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF)/LeT से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें- गुजरात : दो दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से जामनगर लौटा व्यक्ति मिला ओमीक्रोन संक्रमित

गौरतलब है कि इस साल अगस्त में जारी शीर्ष दस आतंकवादियों की पुलिस की सूची में 52 वर्षीय कांट्रो का उल्लेख था. वह बडगाम के चेक कावूसा गांव का रहने वाला है और 2017 में आतंकवादी रैंक में शामिल हो गया था.

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने बडगाम के पुष्कर इलाके से एक आतंकवादी हमीद नाथ को गिरफ्तार किया है. वह लश्कर के शीर्ष कमांडर मोहम्मद यूसुफ डार उर्फ ​​कांट्रो उर्फ ​​इस्सा का करीबी सहयोगी है.

उन्होंने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों के इनपुट के आधार पर सेना के 2 आरआर और 62 आरआर ने पुलिस एसओजी के साथ उस क्षेत्र में तलाशी शुरू की, जिसके दौरान आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आतंकवादी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF)/LeT से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें- गुजरात : दो दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से जामनगर लौटा व्यक्ति मिला ओमीक्रोन संक्रमित

गौरतलब है कि इस साल अगस्त में जारी शीर्ष दस आतंकवादियों की पुलिस की सूची में 52 वर्षीय कांट्रो का उल्लेख था. वह बडगाम के चेक कावूसा गांव का रहने वाला है और 2017 में आतंकवादी रैंक में शामिल हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.