नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के फेज-2 पर कोरोना महामारी का साया मंडराने लगा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से चार घंटे 30 मिनट पहले खबर आई है कि हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
हालांकि, BCCI ने कहा है कि मैच पहले से तय शेड्यूल पर ही होगा. मई में कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद सीजन को स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद बोर्ड ने लीग का फेज-2 सितंबर-अक्टूबर में UAE में कराने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कप्तान ने अपने देश को बताया शांति-दूत, लोगों ने उड़ाया मजाक
कोरोना के कारण ही टी-20 वर्ल्ड कप को भी भारत में न कराने का फैसला लिया गया था. यह यह टूर्नामेंट IPL फेज-2 के बाद UAE और ओमान में होगा.
-
NEWS - Sunrisers Hyderabad player tests positive; six close contacts isolated.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here - https://t.co/sZnEBj13Vn #VIVOIPL
">NEWS - Sunrisers Hyderabad player tests positive; six close contacts isolated.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
More details here - https://t.co/sZnEBj13Vn #VIVOIPLNEWS - Sunrisers Hyderabad player tests positive; six close contacts isolated.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
More details here - https://t.co/sZnEBj13Vn #VIVOIPL
फेज-1 की समाप्ति के समय दिल्ली की टीम 8 मैचों से 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर थी. वहीं, हैदराबाद की टीम 7 मैचों से 2 अंक लेकर आखिरी स्थान पर थी. फेज-2 के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराकर दिल्ली से पहला स्थान छीन लिया.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली उसी तीव्रता के साथ खेलना जारी रखेंगे: अजीत अगरकर
ऐसे में अब दिल्ली के पास फिर से नंबर-1 पर जाने का मौका है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वार्नर से काफी उम्मीद है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर मैच से कुछ घंटे पहले वार्नर के अभ्यास में शॉट लगाते वीडियो जारी किया है, जिसका कैप्शन दिया गया है कि हम तैयार हैं.
(एएनआई)