मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पति ने पत्नी को तीन तलाक सिर्फ इसलिए दे दिया कि वह मोटी हो गई है. अपनी व्यथा लेकर पीड़िता थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगा रही है. जनपद के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र अंतर्गत जाकिर कॉलोनी निवासी नाजमा नाम की महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है. पति ने तीन तलाक इसलिए दिया कि वह मोटी हो गई है.
पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसे नोटिस भी तीन तलाक का भेजा है. नोटिस देखकर उन्होंने अपने पति से बात करने की कोशिश की, लेकिन पति ने जवाब में कहा कि तुम मोटी हो गई हो और मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं, जिसके बाद पत्नी थाना लिसाड़ी गेट पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई. सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन अगर किसी ने भी इस तरह से रिश्ता खत्म किया है तो पड़ताल करेंगे.
पीड़िता ने बताया कि 8 साल पहले उसकी सलमान नाम के शख्स से शादी हुई थी. उनका 7 साल का एक बेटा भी है. पीड़िता ने बताया कि 1 महीने पहले पति सलमान ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और तलाक का नोटिस भेज दिया. जब तलाक की वजह जानने की कोशिश की तो पति सलमान ने साफ-साफ कहा कि तुम मोटी हो गई हो और मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं.
पीड़िता का कहना है कि फोन करके उसने अपने पति से नोटिस के बारे में बात करने की कोशिश की थी, लेकिन उसके पति ने उसके बाद फोन काट दिया था, जिसके बाद नाजमा ने कई बार फोन मिलाया, लेकिन जसके पति ने फोन नहीं उठाया. नाजमा ने रात में ही अपने परिवार के साथ थाना लिसाड़ी गेट पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुना डाली और पति के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढे़ं- दहेज विवाद में पति ने दिया तीन तलाक, FIR दर्ज