रोहतक : हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह जब हरियाणा के रोहतक पहुंचे तो उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने सीधे सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि जब किसान दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर हैं तो ऐसे में दिल्ली के रास्ते बंद क्यों किए जा रहे हैं ?.
दिल्ली सील क्यों ? : अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं और पुलिस प्रशासन उन्हें आगे बढ़ने नहीं दे रहा है. ऐसे में रोहतक पहुंचे बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी ही सरकार से सवाल पूछ डाले. उन्होंने कहा कि वे लंबे अरसे तक प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं. सरकार को अगर लगता है कि लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ रहा है तो इस तरह के कदम उठाए जाते हैं लेकिन इस वक्त किसान तो दिल्ली से 250 किलोमीटर की दूरी पर हैं तो फिर दिल्ली को आखिरकार क्यों सील किया जा रहा है. ये बिलकुल समझ से परे है.
किसान आंदोलन में फर्क : किसानों के आंदोलन पर आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले के और आज के किसान आंदोलन में काफी ज्यादा फर्क है. पहले जब किसान आंदोलन हुआ था, वो केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर हुआ था. उसे लेकर किसानों के मन में शंका और भ्रांति हो गई थी क्योंकि उस वक्त किसानों से उनकी राय नहीं पूछी गई थी. उन्हें लग रहा था कि उनकी ज़मीनें जा सकती है लेकिन इस बार का जो किसानों का आंदोलन है वो दूसरी मांगों को लेकर है. किसानों की मुख्य मांग एमएसपी को लेकर है. सरकार ने पहले के किसान आंदोलन के दौरान समाधान निकाला था और तीनों कानून वापस ले लिए थे. इस बार भी सरकार जरूर किसानों के आंदोलन का समाधान निकालेगी.
सत्ता के बगैर नहीं रहने वाले बीजेपी में आ रहे हैं : वहीं उन्होंने सीनियर कांग्रेस लीडर्स के बीजेपी में आने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि जो पूर्व सीएम रह चुके हैं, वो भी बीजेपी में आ रहे हैं. उनको दरअसल लगता है कि बीजेपी स्थाई सरकार दे रही है. वे सत्ता के बगैर नहीं रह सकते इसलिए बीजेपी में आ रहे हैं. बीजेपी का संगठन बड़ा है और लोग बीजेपी को वोट भी देकर सत्ता सौंप रहे हैं.
ये भी पढ़ें : किसान संगठनों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, जारी रहेगा आंदोलन, ये बताई वजह