यमुनानगर: हरियाणा में कोरोना के डर के बीच डेंगू तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है. प्रदेश के यमुनानगर जिले से भी डेंगू के काफी मामले (Yamunanagar Dengue Patients Increased) सामने आ रहे हैं
यमुनानगर में डेंगू (Dengue in Yamunanagar) अपने पैर पसार रहा है. जिसके चलते आम आदमी से परेशान है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwar Pal Gujjar) को भी डेंगू (Dengue) की पुष्टि हुई है. उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.
यमुनानगर के सीएमओ डॉ. विजय दहिया ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की पिछले कुछ दिनों से सेहत खराब थी. जब उनका डेंगू टेस्ट करवाया गया तो वह पॉजिटिव आया. उनके प्लेटलेट्स डाउन आ रहे थे, जिसके बाद उन्हें फोर्टिस्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
जबकि उनके प्लेटलेट्स पहले से बेहतर आए हैं.सिविल सर्जन डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि जिले में 126 सैंपल लिए गए हैं. 11 सैंपल डेंगू पॉजिटिव आए हैं. इनमें चार मलेरिया के हैं. विजय दहिया ने डेंगू के 25 मामलों की पुष्टि की है.
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास पानी को इकट्ठा ना होने दे. कूलर की नियमित रूप से सफाई करें, ताकि डेंगू और मलेरिया के मच्छर ना हो सके. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ये बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है. बता दें कि मच्छर दिन में काटता है. डेंगू में रोगी को बुखार आता है और फिर प्लेटलेट्स की कमी होने लगती है.