पलवल: पुलिस के ऊपर क्राइम को रोकने की जिम्मेदारी होती है.पर वो ऐसा ना करके ठीक इसके विपरीत काम करें तो क्या कहिए ? ऐसा ही मामला सामने आया है पलवल के हसनपुर में. यहां के थाने में एक महिला अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी. पुलिस ने उसकी मदद तो नहीं की. बल्कि उसको ऐसे हाथों में सौंप दिया जहां उसे बंधक बनाया गया. फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया गया.
महिला के साथ कैसे हुआ ये सब ? : पलवल महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी के अनुसार एक महिला ने शिकायत दी है कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है. पीड़ित महिला का अपने पति से मनमुटाव चल रहा था. इसकी शिकायत लेकर वह 27 जुलाई को हसनपुर थाने गई थी. वहां के थानेदार ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया. फिर थानेदार ने उसे जबरन बल्ली नाम के एक व्यक्ति के साथ भेज दिया. बल्ली पीड़िता को खेतों में बनी कोठरी में ले गया, जहां पहले से निरंजन और भीम नामक व्यक्ति बैठे हुए थे. तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाई और गंदे फोटो भी खींचे. पीड़िता को वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी गई. इसके बाद ये तीनों लोग पीड़ित महिला को पलवल में एक महिला के घर ले गए. जहां रात भर रखा और नशीली दवाई देकर रात में सामूहिक दुष्कर्म किया. इन लोगों का कारनामा यहीं तक नहीं रूका. इसके बाद चारों ने पीड़ित महिला को बिजेंद्र नामक व्यक्ति को बेच दिया.
हसनपुर थाना के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने शिकायत महिला थाने में दी है. शिकायत में पीड़ित महिला ने कहा है कि उसका अपने पति से मनमुटाव हो गया था. इसकी शिकायत देने वह 27 जुलाई को हसनपुर थाने पहुंची. वहां थानेदार शिवचरण मिला, जिसने उसकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. - सुशीला देवी, महिला थाना प्रभारी
पीड़ित महिला का थानेदार पर आरोप: पीड़ित महिला का आरोप है कि बिजेंद्र ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया है. फिर उसे अपने साले गजेंद्र के पास छोड़ दिया. पीड़िता का आरोप है कि गजेंद्र ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद थानेदार शिवचरण की मौजूदगी में उससे जबरन खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए. साथ ही अंगूठे के निशान भी लिए. इसकी एवज में बिजेंद्र ने थानेदार को एक लाख रुपये दिए. पीड़ित महिला का आरोप है कि पैसे मिलने पर थानेदार ने कहा कि वह बिजेंद्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने देगा.
- झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से ऐंठे साढ़े 3 लाख रुपये, न्यायिक हिरासत में युवती
- फरीदाबाद कोर्ट ने नाबालिग से रेप के दोषी को सुनाई 20 साल की सजा, 60 हजार का लगाया जुर्माना