ETV Bharat / bharat

सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोपाल कांडा की एंट्री, आरोपियों की मदद करने का आरोप - सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोपाल कांडा

सोनाली फोगाट की मौत मामले में हरियाणा के सिरसा से विधायक गोपाल कांडा की एंट्री हो गई है. गोपाल कांडा का नाम पहले भी विवादों में रहा है. सोनाली फोगाट की मौत के मामले में क्यों और कैसे आया गोपाल कांडा क नाम. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

गोपाल कांडा और सोनाली फोगाट
गोपाल कांडा और सोनाली फोगाट
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 8:05 PM IST

हिसार : बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले (Sonali Phogat Death) में परिवार की ओर से पल-पल सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मामले में अब हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की भी एंट्री (Gopal Kanda entry in Sonali Phogat Death case) हो गई है. दरअसल सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने गोपाल कांडा पर आरोपियों की मदद का आरोप लगाया है.

आरोपियों की मदद कर रहे हैं गोपाल कांडा- दरअसल गोवा में सोनाली फोगाट की मौत के बाद परिजनों ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और सुखविंदर नाम के एक अन्य शख्स के खिलाफ गोवा पुलिस को लिखित शिकायत दी है. परिजनों के मुताबिक सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है और इसके पीछे सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान का हाथ है. सोनाली के भाई वतन ढाका के मुताबिक विधायक गोपाल कांडा आरोपियों की मदद कर (Gopal Kanda is helping the accused) रहे हैं.

सोनाली फोगाट का गोपाल कांडा पर आरोप

क्यों मदद कर रहे हैं कांडा- वतन ढाका के मुताबिक सुखविंदर कुछ साल पहले तक गोपाल कांडा के साथ काम (Gopal Kanda and Sonali Phogat) करता था. सोनाली की मौत के बाद सुखविंदर ने गोवा से गोपाल कांडा को फोन कर मदद मांगी है और गोपाल कांडा आरोपियों की मदद भी कर रहे हैं. जिसके कारण गोवा पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन नहीं ले (Gopal Kanda in Sonali Phogat Death case) रही है. वतन ढाका ने कहा कि (Sonali phogat Brother) अगर आरोपी बेकसूर हैं तो फिर क्यों किसी से संपर्क करके मदद मांग रहे हैं.

कौन हैं गोपाल कांडा ?- गोपाल कांडा मौजूदा समय में हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट से विधायक (Who is Gopal Kanda) हैं. वो अपनी ही पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी की टिकट से चुनाव जीतकर दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. 2009 में निर्दलीय विधायक के रूप में विधानसभा पहुंचे गोपाल कांडा को हुड्डा सरकार में गृह राज्य मंत्री बनाया गया था. वो 2014 में अपनी पार्टी से चुनाव लड़े लेकिन हार गए, साल 2019 में वो फिर से विधायक चुने गए. गोपाल कांडा एक बिजनेसमैन भी हैं, जूते चप्पल की छोटी सी दुकान से शुरुआत करने वाले गोपाल कांडा ने प्रॉपर्टी का कारोबार किया और साल 2005 में MDLR एयरलाइंस भी शुरू कर दी. हालांकि ये एयरलाइंस ज्यादा नहीं चली. इसके अलावा गुरुग्राम में होटल से लेकर गोपाल कांडा गोवा में कैसिनो के मालिक भी हैं.

गीतिका सुसाइड केस में आरोपी गोपाल कांडा
गीतिका सुसाइड केस में आरोपी गोपाल कांडा

विवाद और गोपाल कांडा का पुराना याराना- साल 2009 में एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस के बाद गोपाल कांडा को हर कोई जानने लगा था. उस वक्त गोपाल कांडा हरियाणा के गृह मंत्री थे. गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा मुख्य आरोपी है. दरअसल गीतिका गोपाल कांडा की MDLR एयरलाइंस में काम करती थी. कांडा पर गीतिका के शारीरिक शोषण, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई आरोप लगे. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया तो गोपाल कांडा पहले तो गिरफ्तारी से बचता रहा और फिर आखिरकार सरेंडर कर दिया. 2 साल के बाद गोपाल कांडा को जमानत मिली थी, मामला अब भी कोर्ट में चल रहा है.

अब सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोपाल कांडा का नाम सामने आया है. जिसके चलते गोपाल कांडा एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं. गीतिका सुसाइड केस के अलावा वो क्रिकेटर अतुल वासन और एक स्थानीय नेता से मारपीट को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें : सोनाली का पीए करता था दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस कंप्लेन में भाई ने लगाये ये बड़े आरोप

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने सरकार से लगाई ये गुहार

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की मौत को भांजे ने बताया सुनियोजित हत्या, पीए सुधीर सांगवान पर संगीन आरोप

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की मौत पर बहन का बड़ा खुलासा, इस नेता की CBI जांच की मांग

हिसार : बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले (Sonali Phogat Death) में परिवार की ओर से पल-पल सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मामले में अब हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की भी एंट्री (Gopal Kanda entry in Sonali Phogat Death case) हो गई है. दरअसल सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने गोपाल कांडा पर आरोपियों की मदद का आरोप लगाया है.

आरोपियों की मदद कर रहे हैं गोपाल कांडा- दरअसल गोवा में सोनाली फोगाट की मौत के बाद परिजनों ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और सुखविंदर नाम के एक अन्य शख्स के खिलाफ गोवा पुलिस को लिखित शिकायत दी है. परिजनों के मुताबिक सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है और इसके पीछे सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान का हाथ है. सोनाली के भाई वतन ढाका के मुताबिक विधायक गोपाल कांडा आरोपियों की मदद कर (Gopal Kanda is helping the accused) रहे हैं.

सोनाली फोगाट का गोपाल कांडा पर आरोप

क्यों मदद कर रहे हैं कांडा- वतन ढाका के मुताबिक सुखविंदर कुछ साल पहले तक गोपाल कांडा के साथ काम (Gopal Kanda and Sonali Phogat) करता था. सोनाली की मौत के बाद सुखविंदर ने गोवा से गोपाल कांडा को फोन कर मदद मांगी है और गोपाल कांडा आरोपियों की मदद भी कर रहे हैं. जिसके कारण गोवा पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन नहीं ले (Gopal Kanda in Sonali Phogat Death case) रही है. वतन ढाका ने कहा कि (Sonali phogat Brother) अगर आरोपी बेकसूर हैं तो फिर क्यों किसी से संपर्क करके मदद मांग रहे हैं.

कौन हैं गोपाल कांडा ?- गोपाल कांडा मौजूदा समय में हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट से विधायक (Who is Gopal Kanda) हैं. वो अपनी ही पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी की टिकट से चुनाव जीतकर दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. 2009 में निर्दलीय विधायक के रूप में विधानसभा पहुंचे गोपाल कांडा को हुड्डा सरकार में गृह राज्य मंत्री बनाया गया था. वो 2014 में अपनी पार्टी से चुनाव लड़े लेकिन हार गए, साल 2019 में वो फिर से विधायक चुने गए. गोपाल कांडा एक बिजनेसमैन भी हैं, जूते चप्पल की छोटी सी दुकान से शुरुआत करने वाले गोपाल कांडा ने प्रॉपर्टी का कारोबार किया और साल 2005 में MDLR एयरलाइंस भी शुरू कर दी. हालांकि ये एयरलाइंस ज्यादा नहीं चली. इसके अलावा गुरुग्राम में होटल से लेकर गोपाल कांडा गोवा में कैसिनो के मालिक भी हैं.

गीतिका सुसाइड केस में आरोपी गोपाल कांडा
गीतिका सुसाइड केस में आरोपी गोपाल कांडा

विवाद और गोपाल कांडा का पुराना याराना- साल 2009 में एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस के बाद गोपाल कांडा को हर कोई जानने लगा था. उस वक्त गोपाल कांडा हरियाणा के गृह मंत्री थे. गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा मुख्य आरोपी है. दरअसल गीतिका गोपाल कांडा की MDLR एयरलाइंस में काम करती थी. कांडा पर गीतिका के शारीरिक शोषण, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई आरोप लगे. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया तो गोपाल कांडा पहले तो गिरफ्तारी से बचता रहा और फिर आखिरकार सरेंडर कर दिया. 2 साल के बाद गोपाल कांडा को जमानत मिली थी, मामला अब भी कोर्ट में चल रहा है.

अब सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोपाल कांडा का नाम सामने आया है. जिसके चलते गोपाल कांडा एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं. गीतिका सुसाइड केस के अलावा वो क्रिकेटर अतुल वासन और एक स्थानीय नेता से मारपीट को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें : सोनाली का पीए करता था दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस कंप्लेन में भाई ने लगाये ये बड़े आरोप

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने सरकार से लगाई ये गुहार

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की मौत को भांजे ने बताया सुनियोजित हत्या, पीए सुधीर सांगवान पर संगीन आरोप

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की मौत पर बहन का बड़ा खुलासा, इस नेता की CBI जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.