ETV Bharat / bharat

सोनाली फोगाट मर्डर केस: गोवा पुलिस ने सील किये कोठी के लॉकर, 3 डायरी बरामद - Goa Police Investigating Officer Darren DiCosta

सोनाली फोगाट हत्या मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने तीसरे दिन सोनाली के घर के लॉकर को सील (Goa police seal Sonali locker) कर दिया है. पुलिस ने सोनाली की तीन डायरियों को भी जांच के लिये कब्जे में ले लिया है.

सोनाली फोगाट का लॉकर सील
सोनाली फोगाट का लॉकर सील
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 6:20 PM IST

हिसारः गोवा पुलिस बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्या (Sonali murder case) मामले में लगातार छानबीन कर रही है. जांच कर रही गोवा पुलिस ने तीसरे दिन सोनाली के घर के लॉकर को सील (Goa police seal Sonali locker) कर दिया है. पुलिस ने सोनाली की तीन डायरियों को भी जांच के लिये कब्जे में ले लिया है. गोवा पुलिस ने सोनाली के लॉकर को खोलने का प्रयास किया था लेकिल लॉकर पासवर्ड प्रोटेक्टेड था. इसलिये पुलिस ने उसे सील कर दिया है. पुलिस को सोनाली की तीन पर्सनल डायरी भी घर से मिली हैं, जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई. पुलिस ने लगभग 4 घंटे तक घर में जांच की.

इससे पहले गुरुवार को सोनाली फोगाट हत्या मामले में गोवा पुलिस ने सोनाली की प्रॉपर्टी और बैंक खातों की छानबीन की थी. पुलिस सोनाली फोगाट के खातों की ट्रांजैक्शन की जानकारी के लिए गोवा पुलिस की टीम एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक पहुंची थी. पुलिस अधिकारियों सोनाली के बैंक खातों से हुई ट्रांजेक्शन (Goa Police checks sonali phogat property records) की जांच की.

सोनाली फोगाट मर्डर केस: गोवा पुलिस ने सील किये कोठी के लॉकर, 3 डायरी बरामद

पुलिस ये पता करने में जुटी है कि सोनाली के खातों से किन-किन लोगों को कितनी रकम ट्रांसफर की गई है. गोवा पुलिस ने तहसील से सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड भी जांच के लिये कब्जे में लिया. गुरुवार को लगभग 1 घंटे पुलिस तहसीलदार कार्यालय में रही और सारी प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड लेकर रवाना हुई. तहसीलदार हरिकेश गुप्ता ने पुलिस को सोनाली के नाम पर जितना भी प्रॉपर्टी थी उसका सारा रिकॉर्ड दे दिया. गोवा पुलिस जांच अधिकारी डैरेन डिकोस्टा (Goa Police Investigating Officer Darren DiCosta) ने बताया कि मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस सोनाली के गुरुग्राम फ्लैट पर भी जाएगी और जांच पड़ताल करेगी.

बता दें कि मंगलवार, 23 अगस्त को गोवा के अंजुना में स्थित एक होटल में सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Murder Case) हुई थी. शुरुआत में बताया जा रहा था कि उनकी मौत दिल का दौर पड़ने से हुई है. बाद में सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. सोनाली फोगाट के परिवार ने प्रॉपर्टी के लिए हत्या का आरोप लगाया. बाद में परिवार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की. सोनाली के घरवालों का कहना है कि उनकी हत्या में राजनीतिक एंगल भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट हत्या मामला: गोवा पुलिस ने की सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जांच

हिसारः गोवा पुलिस बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्या (Sonali murder case) मामले में लगातार छानबीन कर रही है. जांच कर रही गोवा पुलिस ने तीसरे दिन सोनाली के घर के लॉकर को सील (Goa police seal Sonali locker) कर दिया है. पुलिस ने सोनाली की तीन डायरियों को भी जांच के लिये कब्जे में ले लिया है. गोवा पुलिस ने सोनाली के लॉकर को खोलने का प्रयास किया था लेकिल लॉकर पासवर्ड प्रोटेक्टेड था. इसलिये पुलिस ने उसे सील कर दिया है. पुलिस को सोनाली की तीन पर्सनल डायरी भी घर से मिली हैं, जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई. पुलिस ने लगभग 4 घंटे तक घर में जांच की.

इससे पहले गुरुवार को सोनाली फोगाट हत्या मामले में गोवा पुलिस ने सोनाली की प्रॉपर्टी और बैंक खातों की छानबीन की थी. पुलिस सोनाली फोगाट के खातों की ट्रांजैक्शन की जानकारी के लिए गोवा पुलिस की टीम एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक पहुंची थी. पुलिस अधिकारियों सोनाली के बैंक खातों से हुई ट्रांजेक्शन (Goa Police checks sonali phogat property records) की जांच की.

सोनाली फोगाट मर्डर केस: गोवा पुलिस ने सील किये कोठी के लॉकर, 3 डायरी बरामद

पुलिस ये पता करने में जुटी है कि सोनाली के खातों से किन-किन लोगों को कितनी रकम ट्रांसफर की गई है. गोवा पुलिस ने तहसील से सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड भी जांच के लिये कब्जे में लिया. गुरुवार को लगभग 1 घंटे पुलिस तहसीलदार कार्यालय में रही और सारी प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड लेकर रवाना हुई. तहसीलदार हरिकेश गुप्ता ने पुलिस को सोनाली के नाम पर जितना भी प्रॉपर्टी थी उसका सारा रिकॉर्ड दे दिया. गोवा पुलिस जांच अधिकारी डैरेन डिकोस्टा (Goa Police Investigating Officer Darren DiCosta) ने बताया कि मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस सोनाली के गुरुग्राम फ्लैट पर भी जाएगी और जांच पड़ताल करेगी.

बता दें कि मंगलवार, 23 अगस्त को गोवा के अंजुना में स्थित एक होटल में सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Murder Case) हुई थी. शुरुआत में बताया जा रहा था कि उनकी मौत दिल का दौर पड़ने से हुई है. बाद में सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. सोनाली फोगाट के परिवार ने प्रॉपर्टी के लिए हत्या का आरोप लगाया. बाद में परिवार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की. सोनाली के घरवालों का कहना है कि उनकी हत्या में राजनीतिक एंगल भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट हत्या मामला: गोवा पुलिस ने की सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.