धनबाद: रिश्तेदारों से विश्वासघात की खबरें अक्सर देखने सुनने को मिलती हैं, कुछ ऐसा ही मामला झारखंड के धनबाद जिले से प्रकाश में आया है. यहां पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रिटायर्ड दादा के अकाउंट से 11 लाख 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया.
जानकारी के अनुसार पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दादा के खाते से 11 लाख 80 हजार की अवैध निकासी कर ली. आरोपी पोती धनबाद में रहकर पढ़ाई करती है और उसका अक्सर कोलकाता आना जाना लगा रहता था. दादा ने एटीएम पिन शेयर नहीं किया था लेकिन, पारिवारिक सदस्य होने का लाभ उसकी पोती ने उठाया.
व्यवसाय करने के लिए निकाले रुपये
पूछताछ में पता चला कि पोती और उसका प्रेमी व्यवसाय करना चाहते थे. पोती अपने दादा का एटीएम ले जाकर इरशाद को देती थी, इरशाद पैसे निकालकर एटीएम वापस कर देता था. दोनों ने मिलकर समय-समय पर एटीएम से ट्रांजैक्शन किया है. धनबाद का युवक मोहम्मद इरशाद युवती का प्रेमी है, फिलहाल वह कोलकाता में रहता था. दोनों एक साल पहले गुपचुप तरीके से शादी कर चुके हैं.
बैंक स्टेटमेंट से अवैध निकासी का पता चला
बैंक स्टेटमेंट के जरिए जब फर्जीवाड़े का पता चला तो परिजनों ने इस मामले में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इस मामले का पर्दाफाश किया. दोनों आरोपियों को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की जांच में एटीएम से पैसे निकालने की पुष्टि
साइबर सेल के थाना प्रभारी नवीन राय ने बताया कि पुलिस की जांच में एटीएम से पैसे निकालने की पुष्टि हुई. परिवार के सभी सदस्यों के फोन नंबर खंगालने पर पुलिस को पोती के प्रेमी का सुराग लगा. जांच के लिए पुलिस की एक टीम कोलकाता गई और दोनों को वहां से गिरफ्तार कर धनबाद साइबर थाने ले आई. पुलिस ने कोलकाता से प्रेमी के पास से 8.5 लाख रुपये बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः किसान आंदोलन : भारत बंद से तृणमूल कांग्रेस ने किया किनारा
बता दें कि भूली निवासी राकेश कुमार ने अपने माता-पिता के खाते से अवैध निकासी की शिकायत धनबाद साइबर थाने में दर्ज कराई थी.