ETV Bharat / bharat

विदेशी मेहमानों को भाया हरियाणवीं कल्चर, देखें खूबसूरत तस्वीरों की झलक - प्रतापगढ़ फार्म हाउस

झज्जर में G-20 डेलीगेट्स का प्रोग्राम रखा गया था. प्रतापगढ़ फार्म हाउस में पूरी तैयारी की गई. विदेशी मेहमानों के आने पर उनका विधिवत तरीके से स्वागत किया गया. अतिथि देवो भव: की छवि पूरी तरह से अतिथि स्वागत के दौरान चरितार्थ होती नजर आ रही थी. तिलक लगाकर और पगड़ी बांधकर मेहमानों का स्वागत किया गया.

G20 delegates welcome in Jhajjar
G20 delegates welcome in Jhajjar
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 2:14 PM IST

प्रतापगढ़ फार्म पहुंचकर जी-20 डेलीगेट्स ने हरियाणा के इतिहास को जाना

झज्जर: हरियाणा के झज्जर में जी-20 डेलीगेट्स का स्वागत बेहद शानदार तरीके से किया गया. 120 डेलीगेट्स 4 बसों में झज्जर के प्रतापगढ़ फार्म हाउस पहुंचे थे. हरियाणवी संस्कृति के मुताबिक मान और सम्मान का प्रतीक पगड़ी बांध कर जी-20 डेलिगेट्स का स्वागत किया गया. विदेशी मेहमानों को हरियाणवी खानपान और हरियाणवी रीति रिवाजों से भी रूबरू करवाया गया. प्रतापगढ़ फार्म के संचालक प्रदीप फोगाट ने अतिथियों का स्वागत किया. G-20 डेलिगेट्स ने हरियाणवी नृत्य,संगीत और संस्कृति की मेहमानों ने प्रशंसा की.

G20 delegates welcome in Jhajjar
हरियाणवीं कल्चर की झलक
हरियाणा के ग्रामीण परिवेश से अतिथियों के परिचित कराया गया. ढोल नगाड़े के धुन ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया. पशुपालन, हरियाणा की खेती और इतिहास को जानने के लिए डेलीगेट्स ने उत्सुकता दिखाई. हरियाणवीं खाने में जी-20 डेलिगेट्स को बाजरे की खिचड़ी, नूनी घी, देशी घी का चूरमा, सरसों का साग, मक्के और बाजरे की रोटी के साथ ही लहसुन की चटनी, दही और लस्सी के साथ ही अन्य व्यंजनों को परोसा गया. अतिथियों ने हरियाणवीं खाने की विधियां भी जानीं.सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर की गई थी.
G20 delegates welcome in Jhajjar
हरियाणवीं लोक नृत्य और संगीत का प्रस्तुतिकरण

यह भी पढ़ें-झज्जर में हरियाणवी अंदाज में जी20 प्रतिनिधिमंडल का स्वागत, सिर पर सजी पगड़ी, खाने में देसी घी का चूरमा

मीडिया को भी कार्यक्रम से दूर रखा गया. झज्जर पुलिस के 500 से ज्यादा जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखाई दिए, जिससे कि कोई अव्यवस्था न फैल सके. वहीं प्रतापगढ़ फार्म हाउस को आम जनता के लिए बंद किया गया था. बता दें कि देश के हर कोने से टूरिस्ट झज्जर के प्रतापगढ़ फार्म हाउस में आते हैं. यह फार्म हाउस करीब 50 एकड़ में बना है. यहां हरियाणवी कल्चर से जुड़ी हर चीज को देखी जा सकती है.

G20 delegates welcome in Jhajjar
हरियाणवीं खाने का आनंद लेते प्रतिनिधिमंडल

दूध दही के अलावा हर प्रकार का देशी खाना, पशु, पक्षी के अलावा खेती करना साथ ही पुरानी चारपाई, पुराने कच्चे घर के अलावा हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने वाली हर चीज देखी जाती है. यहां हर रोज स्कूली बच्चों के टूर आते हैं. इसलिए पूरे हरियाणा को छोड़कर झज्जर के इस फार्महाउस को चुना गया था.

प्रतापगढ़ फार्म पहुंचकर जी-20 डेलीगेट्स ने हरियाणा के इतिहास को जाना

झज्जर: हरियाणा के झज्जर में जी-20 डेलीगेट्स का स्वागत बेहद शानदार तरीके से किया गया. 120 डेलीगेट्स 4 बसों में झज्जर के प्रतापगढ़ फार्म हाउस पहुंचे थे. हरियाणवी संस्कृति के मुताबिक मान और सम्मान का प्रतीक पगड़ी बांध कर जी-20 डेलिगेट्स का स्वागत किया गया. विदेशी मेहमानों को हरियाणवी खानपान और हरियाणवी रीति रिवाजों से भी रूबरू करवाया गया. प्रतापगढ़ फार्म के संचालक प्रदीप फोगाट ने अतिथियों का स्वागत किया. G-20 डेलिगेट्स ने हरियाणवी नृत्य,संगीत और संस्कृति की मेहमानों ने प्रशंसा की.

G20 delegates welcome in Jhajjar
हरियाणवीं कल्चर की झलक
हरियाणा के ग्रामीण परिवेश से अतिथियों के परिचित कराया गया. ढोल नगाड़े के धुन ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया. पशुपालन, हरियाणा की खेती और इतिहास को जानने के लिए डेलीगेट्स ने उत्सुकता दिखाई. हरियाणवीं खाने में जी-20 डेलिगेट्स को बाजरे की खिचड़ी, नूनी घी, देशी घी का चूरमा, सरसों का साग, मक्के और बाजरे की रोटी के साथ ही लहसुन की चटनी, दही और लस्सी के साथ ही अन्य व्यंजनों को परोसा गया. अतिथियों ने हरियाणवीं खाने की विधियां भी जानीं.सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे को लेकर की गई थी.
G20 delegates welcome in Jhajjar
हरियाणवीं लोक नृत्य और संगीत का प्रस्तुतिकरण

यह भी पढ़ें-झज्जर में हरियाणवी अंदाज में जी20 प्रतिनिधिमंडल का स्वागत, सिर पर सजी पगड़ी, खाने में देसी घी का चूरमा

मीडिया को भी कार्यक्रम से दूर रखा गया. झज्जर पुलिस के 500 से ज्यादा जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखाई दिए, जिससे कि कोई अव्यवस्था न फैल सके. वहीं प्रतापगढ़ फार्म हाउस को आम जनता के लिए बंद किया गया था. बता दें कि देश के हर कोने से टूरिस्ट झज्जर के प्रतापगढ़ फार्म हाउस में आते हैं. यह फार्म हाउस करीब 50 एकड़ में बना है. यहां हरियाणवी कल्चर से जुड़ी हर चीज को देखी जा सकती है.

G20 delegates welcome in Jhajjar
हरियाणवीं खाने का आनंद लेते प्रतिनिधिमंडल

दूध दही के अलावा हर प्रकार का देशी खाना, पशु, पक्षी के अलावा खेती करना साथ ही पुरानी चारपाई, पुराने कच्चे घर के अलावा हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने वाली हर चीज देखी जाती है. यहां हर रोज स्कूली बच्चों के टूर आते हैं. इसलिए पूरे हरियाणा को छोड़कर झज्जर के इस फार्महाउस को चुना गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.