चंडीगढ़: चंडीगढ़ में जी-20 के अंतर्गत कृषि कार्य समूह की बैठक 29 से 31 मार्च तक आयोजित की गई है. इस बैठक में 19 सदस्य देश शामिल हुए हैं. साथ ही 10 आमंत्रित देशों और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी है. बता दें कि ये चंडीगढ़ में दूसरी कृषि प्रतिनिधि बैठक आयोजित की गई है. आज इस कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने प्रतिनिधियों को संबोधित किया और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए आपसी सहयोग का भरोसा जताते हुए सहमति विकसित करने पर विश्वास व्यक्त किया.
उद्घाटन सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने चंडीगढ़ में दूसरे एडीएम में शानदार व्यवस्था के लिए भारत की अध्यक्षता की सराहना की. उन्होंने सभी प्रतिनिधियों का उनकी बहुमूल्य भागीदारी के लिए स्वागत भी किया. साथ ही उद्घाटन वीडियो की सराहना भी की, जिसमें खाद्य सुरक्षा और पोषण सुनिश्चित करने में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया था.
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने अपने संबोधन कहा कि, 'बैठक में चर्चा कृषि क्षेत्र के विकास के लिए आगे बढ़ने के रास्ते पर आम सहमति बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगी और विश्वास है कि हम इसे हासिल करेंगे. हमें एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य की भावना से मिलकर काम करने की जरूरत है. वैश्विक कृषि परिदृश्य की चुनौतियों से निपटने और क्षेत्र के सतत विकास को सुनिश्चित करने के लिए आपसी सहयोग की जरूरत है.'
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी को सजा सरकार ने नहीं, कानून ने दी है, डरकर केजरीवाल कर रहे बयानबाजी: कृषि मंत्री जेपी
दूसरे एडीएम के सदस्य देश चार विषयगत क्षेत्रों, यानि खाद्य सुरक्षा और पोषण, जलवायु स्मार्ट दृष्टिकोण के साथ टिकाऊ कृषि, समावेशी कृषि मूल्य श्रृंखला और खाद्य प्रणाली और कृषि परिवर्तन के लिए डिजिटलीकरण को संबोधित करते हुए विज्ञप्ति का मसौदा तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. सोम प्रकाश ने प्रतिनिधियों को चंडीगढ़ में एक शानदार अनुभव की कामना की और आशा व्यक्त की कि वे सुखना झील और यादविंद्रा गार्डन, पिंजौर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यंजनों के साथ नियोजित यात्राओं का भ्रमण कर आनंद लेंगे.
चंडीगढ़ में दूसरे एडीएम की ओर से वैश्विक कृषि परिदृश्य की चुनौतियों और अवसरों को संबोधित करने के लिए एक रोडमैप के रूप में कार्य करने वाली विज्ञप्ति के साथ कृषि क्षेत्र के विकास के लिए आगे बढ़ने पर आम सहमति के लिए जमीनी कार्य करने की उम्मीद जताई है.