ETV Bharat / bharat

दुनिया को अलविदा कहकर 9 लोगों को जीवन दान दे गई ढाई साल की बच्ची अनायिका - organ donation in chandigarh

ढाई साल की अनायिका अब इस दुनिया में नहीं रही. अनायिका ने अंगदान (girl donate organ in chandigarh) कर नौ जरूरतमंद मरीजों को नया जीवनदान दिया है. पढ़ें क्या है पूरी खबर

A two and a half year old girl, Anayaka, donated her life to 9 people by saying goodbye to the world
सड़क हादसे में परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी.
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 8:49 AM IST

चंडीगढ़: 12 दिसंबर को पंजाब के मोहाली में सड़क हादसा (road accident in mohali) हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. ढाई साल की बच्ची भी इस हादसे में घायल हुई थी. उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती किया गया. सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से डॉक्टर ढाई साल की बच्ची अनायिका को बचा नहीं पाए. दुनिया को अलविदा कहते हुए ढाई साल की बच्ची अनायिका ने 9 लोगों को नई जिंदगी दी है.

अनायिका के पिता के साहसी फैसले से अब नौ जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिलेगा. दरअसल सड़क हादसे में पूरे परिवार को खोने के बावजूद अनायिका के पिता अमित गुप्ता ने बेटी के अंगों को दान (girl donate organ in chandigarh) करने का फैसला लिया. अब पीजीआई के डॉक्टरों ने अंगदान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. खबर है कि बच्ची के हृदय को चेन्नई भेज दिया गया है. वहीं, लिवर को अहमदाबाद भेजा गया है. किडनी और आंखों के प्रत्यारोपण के लिए मरीजों की मैचिंग की जा रही है.

इसके अलावा पैंक्रियाज का भी प्रत्यारोपण कर दिया गया है. चंडीगढ़ पीजीआई ने भी ढाई साल की बच्ची अनायिका के पिता अमित गुप्ता के इस कदम की सराहना की है और कहा है कि इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Jind Suicide Case: हत्या के आरोपों से परेशान था परिवार, सुसाइड नोट में लिखा- 'हमें अपराधी मानने वाली पूरी गली का हो नाश'

बता दें कि सड़क हादसे में अनायिका की मां कीर्ति गुप्ता (33 साल), भाई नुवंश (6 साल), मामा अनुज बंसल (30 साल), नानी उषा रानी (60 साल) और उनकी बहन की मौत हो गई थी. जबकि अनायिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. उसे आनन-फानन में चंडीगढ़ पीजीआई लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अनायिका के पिता अमित गुप्ता ने कहा कि उन्हें अपनी प्यारी बिटिया को खोने का बहुत दुख है, लेकिन अब उसके अंगों से 9 लोगों को नया जीवन मिलेगा, जो मुझे जीवन भर सुकून देगा. मेरी बेटी दुनिया में ना होते हुए भी अब कई लोगों में जिंदा रहेगी.

चंडीगढ़: 12 दिसंबर को पंजाब के मोहाली में सड़क हादसा (road accident in mohali) हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. ढाई साल की बच्ची भी इस हादसे में घायल हुई थी. उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती किया गया. सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से डॉक्टर ढाई साल की बच्ची अनायिका को बचा नहीं पाए. दुनिया को अलविदा कहते हुए ढाई साल की बच्ची अनायिका ने 9 लोगों को नई जिंदगी दी है.

अनायिका के पिता के साहसी फैसले से अब नौ जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिलेगा. दरअसल सड़क हादसे में पूरे परिवार को खोने के बावजूद अनायिका के पिता अमित गुप्ता ने बेटी के अंगों को दान (girl donate organ in chandigarh) करने का फैसला लिया. अब पीजीआई के डॉक्टरों ने अंगदान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. खबर है कि बच्ची के हृदय को चेन्नई भेज दिया गया है. वहीं, लिवर को अहमदाबाद भेजा गया है. किडनी और आंखों के प्रत्यारोपण के लिए मरीजों की मैचिंग की जा रही है.

इसके अलावा पैंक्रियाज का भी प्रत्यारोपण कर दिया गया है. चंडीगढ़ पीजीआई ने भी ढाई साल की बच्ची अनायिका के पिता अमित गुप्ता के इस कदम की सराहना की है और कहा है कि इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Jind Suicide Case: हत्या के आरोपों से परेशान था परिवार, सुसाइड नोट में लिखा- 'हमें अपराधी मानने वाली पूरी गली का हो नाश'

बता दें कि सड़क हादसे में अनायिका की मां कीर्ति गुप्ता (33 साल), भाई नुवंश (6 साल), मामा अनुज बंसल (30 साल), नानी उषा रानी (60 साल) और उनकी बहन की मौत हो गई थी. जबकि अनायिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. उसे आनन-फानन में चंडीगढ़ पीजीआई लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अनायिका के पिता अमित गुप्ता ने कहा कि उन्हें अपनी प्यारी बिटिया को खोने का बहुत दुख है, लेकिन अब उसके अंगों से 9 लोगों को नया जीवन मिलेगा, जो मुझे जीवन भर सुकून देगा. मेरी बेटी दुनिया में ना होते हुए भी अब कई लोगों में जिंदा रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.