गुरुग्राम: साइबर सिटी के साथ लगते मेवात जिले के नूंह इलाके में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस फैक्ट्री के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को हिलाने की तैयारी की जा रही थी. गुरुग्राम पुलिस ने नकली नोट के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में कई खुलासे किए हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सलीम उर्फ मटका है जो नूंह का रहने वाला है. आरोपी 1 लाख 87 हजार 500 रुपए के नकली नोट लेकर गुरुग्राम की कोर्ट की पार्किंग में पहुंचा था. उसी समय सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसके कब्जे से ये नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया की मानें तो आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया है कि नूंह में नकली नोट छापने की पूरी फैक्ट्री लगी हुई है. इन दिनों त्योहार का सीजन है. ऐसे में इन नकली नोटों को बाजार में चलाया जाना था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि अभी तक कितने नोट छापे जा चुके हैं और कितने बाजार में भेजे गए हैं. पुलिस नोटों के इस फर्जी खेल में शामिल बाकी आरोपियों की पहचान कर रही है.
गुरुग्राम पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से मिली जानकारी के मुताबिक इस फर्जीवाड़े में शामिल बाकी आरोपियों की निशानदेही कर रही है. पुलिस के लिए ये जानना चुनौती है कि इस खेल में कितने लोग शामिल हैं और कब से ये धंधा चल रहा है. इसके अलावा नोटो को छापने के लिए सामान कहां से लाए जा रहे थे, इसका भी पता भी पुलिस लगा रही है.