ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: दो अलग-अलग एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 6:59 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 8:41 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और बारामूला जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. पुलवामा जिले के तुज्जन में मारे गए दो आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का था, जो सब इंस्पेक्टर फारूक मीर की हत्या में शामिल था.

Etv BharEncounter Has Started In The Tulibal Area Of Soporeat
Etv Bharatजम्मू कश्मीर: सोपोर के तुलीबल इलाके में एनकाउंटर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और बारामूला जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. पुलवामा जिले के तुज्जन इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी मार गिराया जबकि बारामूला में भी दो आतंकी मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार, इलाके में कुछ और आतंकवादी छिपे हुए हैं और दोनों क्षेत्रों में अभियान जारी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सोपोर (बारामूला) के तुलीबल और पुलवामा के तुज्जन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट पर एक तलाशी अभियान शुरू किया गया. दोनों ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गए क्योंकि आतंकवादियों ने तलाशी दलों पर गोलीबारी की. इस दौरान सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.'

दो अलग-अलग एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर

बताया जा रहा है कि तुज्जन में मारे गए दो आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का था, जो सब इंस्पेक्टर फारूक मीर की हत्या में शामिल था. गौरतलब है कि मीर को 18 जून को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अपने घर के पास धान के खेतों में काम करने के दौरान आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, 'जेईएम आतंकवादी माजिद नजीर, एसआई फारूक मीर के हत्यारे को पुलवामा मुठभेड़ में मार गिराया गया है.'

दो अलग-अलग एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर

वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिला के सोपोर के तुलिबल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं इसकी जानकारी नहीं मिली है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को सोपोर के तुलिबल में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली. इस पर सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों के संदिग्ध ठिकाने की ओर बढ़ने के दौरान आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी की. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये.

सोपोर एनकाउंटर

2022 में मारे गए 118 आतंकवादी

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने मंगलवार को दावा किया कि कश्मीर में अब तक 32 विदेशियों समेत 118 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. उन्होंने कहा, 'कश्मीर में मारे गए 118 आतंकवादियों में से 77 लश्कर-ए-तैयबा के और 26 जैश-ए-मुहम्मद के थे. अन्य 15 अन्य आतंकवादी समूहों के थे.' उन्होंने कहा कि पिछले साल इसी अवधि के दौरान दो विदेशियों सहित 55 आतंकवादी मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : पुलवामा-कुपवाड़ा एनकाउंटर में दो लश्कर समेत चार आतंकवादी ढेर

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सिलसिलेवार एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें कई आतंकियों और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है. अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं. पुलवामा और कुपवाड़ा जिले में पिछले दिनों हुए दो अलग- अलग एनकाउंटर में चार आतंकवादी मारे गये. रविवार रात कुपवाड़ा जिले में हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस के अनुसार सोमवार को मारे गये आतंकवादी की पहचान नहीं हो पायी है. इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया. सुरक्षा बलों को मिली खुफिया जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गयी. मारे गये आतंकियों के पास से गोला बारूद और आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. ज्ञात हो कि जून महीने के पहले 21 दिनों में कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में 16 बार मुठभेड़ हुई, जिसमें 29 आतंकवादी मारे गए.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और बारामूला जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. पुलवामा जिले के तुज्जन इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी मार गिराया जबकि बारामूला में भी दो आतंकी मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार, इलाके में कुछ और आतंकवादी छिपे हुए हैं और दोनों क्षेत्रों में अभियान जारी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सोपोर (बारामूला) के तुलीबल और पुलवामा के तुज्जन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट पर एक तलाशी अभियान शुरू किया गया. दोनों ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गए क्योंकि आतंकवादियों ने तलाशी दलों पर गोलीबारी की. इस दौरान सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.'

दो अलग-अलग एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर

बताया जा रहा है कि तुज्जन में मारे गए दो आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का था, जो सब इंस्पेक्टर फारूक मीर की हत्या में शामिल था. गौरतलब है कि मीर को 18 जून को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अपने घर के पास धान के खेतों में काम करने के दौरान आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, 'जेईएम आतंकवादी माजिद नजीर, एसआई फारूक मीर के हत्यारे को पुलवामा मुठभेड़ में मार गिराया गया है.'

दो अलग-अलग एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर

वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिला के सोपोर के तुलिबल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. सुरक्षा बल इलाके में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं इसकी जानकारी नहीं मिली है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को सोपोर के तुलिबल में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली. इस पर सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों के संदिग्ध ठिकाने की ओर बढ़ने के दौरान आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी की. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये.

सोपोर एनकाउंटर

2022 में मारे गए 118 आतंकवादी

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने मंगलवार को दावा किया कि कश्मीर में अब तक 32 विदेशियों समेत 118 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. उन्होंने कहा, 'कश्मीर में मारे गए 118 आतंकवादियों में से 77 लश्कर-ए-तैयबा के और 26 जैश-ए-मुहम्मद के थे. अन्य 15 अन्य आतंकवादी समूहों के थे.' उन्होंने कहा कि पिछले साल इसी अवधि के दौरान दो विदेशियों सहित 55 आतंकवादी मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : पुलवामा-कुपवाड़ा एनकाउंटर में दो लश्कर समेत चार आतंकवादी ढेर

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सिलसिलेवार एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें कई आतंकियों और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है. अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं. पुलवामा और कुपवाड़ा जिले में पिछले दिनों हुए दो अलग- अलग एनकाउंटर में चार आतंकवादी मारे गये. रविवार रात कुपवाड़ा जिले में हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस के अनुसार सोमवार को मारे गये आतंकवादी की पहचान नहीं हो पायी है. इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया. सुरक्षा बलों को मिली खुफिया जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गयी. मारे गये आतंकियों के पास से गोला बारूद और आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. ज्ञात हो कि जून महीने के पहले 21 दिनों में कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में 16 बार मुठभेड़ हुई, जिसमें 29 आतंकवादी मारे गए.

Last Updated : Jun 21, 2022, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.