सूरत: सूरत ने हमेशा अत्याधुनिक हीरे के आभूषणों से दुनियाभर को अचंभित किया है. इस बार भी करोड़ों रुपये की हीरे की अंगूठी देखकर लोगों की आंखें जरूर चमक उठेंगी. सूरत के एचके डिज़ायनर्स द्वारा तैयार की गई अंगूठी में 50,907 हीरे जड़े हुए हैं. इस शानदार अंगूठी को 460.55 ग्राम सोने और 130.19 कैरेट के हीरे से तैयार किया गया है. यह अंगूठी इतनी आकर्षक और अनोखी है कि इसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है (Guinness Book of World Records). एक अंगूठी में सबसे ज्यादा हीरे जड़ने की वजह से इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली.
हरिकृष्णा एक्सपोर्ट के मेनेजिंग डायरेक्टर घनश्यामभाई ढोलकिया ने कहा, 'इस विशेष अंगूठी को एक उद्देश्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस डायमंड रिंग को पर्यावरण को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. हमारी कंपनी द्वारा एक डायमंड के सामने एक पैड लगाया जाएगा. तो इस अंगूठी में 50,907 हीरे हैं तो हम 50,907 पेड़ लगाएंगे.'
यहां यह बताना जरूरी है कि इस आकर्षक अंगूठी को बनाने में पूरी तरह से रिसाइकल किए गए सोने का इस्तेमाल किया गया है. इस अंगूठी को बनाने में 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है. अंगूठी बनाते समय इसे 8 भागों में बांटा गया है. इस अंगूठी का डिज़ाइन तितली के डिज़ाइन के साथ सूरजमुखी के पंखों की तरह है. तो यह देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है. इस अंगूठी को बनाने में कुल 9 महीने का समय लगा है.
वीडियो : 7801 हीरों से जड़ित इस रिंग को मिली गिनीज बुक में जगह