ETV Bharat / bharat

सनातन धर्म का विरोध करना कांग्रेस की परंपरा रही है, जनता सिखाएगी सबक - बिप्लब देब - विकसित भारत यात्रा

Biplab Deb On Congress In Rohtak: कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है. इस मुद्दे पर हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सदा से परंपरा रही है कि वो सनातन धर्म का विरोध करती है.

biplab-deb-on-congress-in-rohtak-he-says-that-congress-tradition-is-opposing-sanatan-dharma-ram-mandir-pran-pratishtha
सनातन धर्म का विरोध करना कांग्रेस की परंपरा रही है,
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 10:20 PM IST

सनातन धर्म का विरोध करना कांग्रेस की परंपरा रही है - बिप्लब देब

रोहतक: सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है. अब वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. रोहतक पहुंचे हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सदा से परंपरा रही है कि वो सनातन धर्म का विरोध करती है. आजादी से पहले जो कांग्रेस थी. वो आज नहीं बची.

उन्होंने कहा कि अब केवल इंदिरा कांग्रेस का जमाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ का इवेंट बताने वाली कांग्रेसी पहले ये बताएं कि क्या राम मंदिर संघ संचालक का है या फिर भाजपा का, लेकिन कांग्रेस पार्टी को ये कौन समझाए कि ये मंदिर और किसी का नहीं, केवल रामलला का है. कांग्रेस पार्टी द्वारा ये निमंत्रण ठुकराए जाने से साबित हो गया है कि कांग्रेस पार्टी को देश की जनता और देश से कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि इसी तरह के बयानों का प्रसाद कांग्रेस पार्टी को मिलता रहता है. पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार इस प्रसाद का नतीजा था और भविष्य में भी लोग इसी तरीके का प्रसाद कांग्रेस पार्टी को देते रहेंगे. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रोहतक के चमरिया गांव में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे भगवान का समय-समय पर अपमान करते हैं. जनता उनको इसका सबक जरूर सिखाएगी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता बिप्लब देब का बयान, हरियाणा के लोगों को रोटी नहीं इज्जत चाहिए

ये भी पढ़ें- जेजेपी एनडीए का घटक दल, एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव: अजय चौटाला

सनातन धर्म का विरोध करना कांग्रेस की परंपरा रही है - बिप्लब देब

रोहतक: सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है. अब वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. रोहतक पहुंचे हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सदा से परंपरा रही है कि वो सनातन धर्म का विरोध करती है. आजादी से पहले जो कांग्रेस थी. वो आज नहीं बची.

उन्होंने कहा कि अब केवल इंदिरा कांग्रेस का जमाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ का इवेंट बताने वाली कांग्रेसी पहले ये बताएं कि क्या राम मंदिर संघ संचालक का है या फिर भाजपा का, लेकिन कांग्रेस पार्टी को ये कौन समझाए कि ये मंदिर और किसी का नहीं, केवल रामलला का है. कांग्रेस पार्टी द्वारा ये निमंत्रण ठुकराए जाने से साबित हो गया है कि कांग्रेस पार्टी को देश की जनता और देश से कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि इसी तरह के बयानों का प्रसाद कांग्रेस पार्टी को मिलता रहता है. पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार इस प्रसाद का नतीजा था और भविष्य में भी लोग इसी तरीके का प्रसाद कांग्रेस पार्टी को देते रहेंगे. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रोहतक के चमरिया गांव में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे भगवान का समय-समय पर अपमान करते हैं. जनता उनको इसका सबक जरूर सिखाएगी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता बिप्लब देब का बयान, हरियाणा के लोगों को रोटी नहीं इज्जत चाहिए

ये भी पढ़ें- जेजेपी एनडीए का घटक दल, एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव: अजय चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.