ETV Bharat / bharat

Anganwadi workers Protest : 'हम लोग डेढ़ महीने से हड़ताल पर हैं', पटना में आंगनबाड़ी सेविका का हल्लाबोल, कहा- 'ये कैसी सरकार है?' - Anganwadi workers protest in Patna

Anganwadi workers protest : बिहार विधानसभा की कार्यवाही के बीच प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर हैं. पटना के गोलंबर, आर ब्लॉक और डाक बंगला चौराहा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. वाटर कैनन तक का इस्तेमाल किया. आज से पहले इतना उग्र प्रदर्शन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं किया गया था.

डाक बंगला चौराहा घेरकर बैठीं आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं
डाक बंगला चौराहा घेरकर बैठीं आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 11:05 PM IST

विधानसभा घेराव को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का हल्ला बोल

पटना: बिहार की राजधानी पटना को आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने घेर लिया. बिहार विधानसभा की कार्यवाही के बीच प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. उनकी संख्या देखकर पुलिस भी भौचक्की रह गई. आर ब्लॉक, डाक बंगला चौराहा, गोलंबर हर जगह पुलिस की टीम ने बैरिकेड लगा रखा था. उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विधानसभा की ओर बढ़ रहीं थीं. उनकी मांग है कि उनके मानदेय में वृद्धि की जाय.

''हम लोग डेढ़ महीने से हड़ताल पर हैं, लेकिन बिहार सरकार हमारी एक नहीं सुन रही है. पुलिस ने आज हम लोगों पर लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के छोड़े. वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. हमारी मांगों को सुनने के बजाय हम पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. ये कैसी सरकार है?''- प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार को चेताया : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि ''ये सरकार के गुंडे हैं. सरकार के कहे अनुसार हम लोगों पर लाठियां बरसा रहे हैं. महिला पुलिस धक्का-मुक्की कर रही है.'' प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिहार सरकार ने उनकी मांगों को नहीं पूरा किया तो वो नीतीश सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकेंगे.

डाक बंगला चौराहा घेरकर बैठीं आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं
डाक बंगला चौराहा पर आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाओं का प्रदर्शन

क्या है मांग? : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की डिमांड है कि सरकार उनको राज्य कर्मी का दर्जा दे. 24 घंटे ड्यूटी करके भी उनको मात्र 1450 रुपए और 5900 रुपए मानदेय दिया जाता है. उनके मानदेय को बढ़ाकर 25 हजार रुपए तक किया जाए. मांगें पूरी नहीं होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार को आगामी चुनाव में सबक सिखाने की धमकी दी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार जो मानदेय देती है उसमें गुजर-बसर कर पाना मुश्किल है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आर ब्लॉक पर रोकती महिला पुलिस
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आर ब्लॉक पर रोकती महिला पुलिस

''बड़े-बड़े लोगों को सरकार वेतन में वृद्धि करती है और जो महिलाएं अपने बाल बच्चे को छोड़कर सरकार के लिए काम करती हैं, महिलाओं को एकजुट करने का काम करती हैं, उसे पर सरकार की नजर ही नहीं है यह दोहरी नीति सरकार की नहीं चलेगी.''- प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

विधानसभा में भी उठाया बीजेपी ने मुद्दा : बिहार विधानसभा में आंगनबाड़ी का मुद्दा गूंजा. बीजेपी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांग को लेकर नारेबाजी की और वेल में पहुंच गए. काफी देर नारेबाजी करने के बाद सदन का बहिष्कार कर दिया और विधानसभा के पोर्टिको में धरना दिया. इस मामले में भागीरथी देवी ने कहा कि बिहार सरकार सुन नहीं रही है. इसलिए हम लोगों ने सदन का बहिष्कार किया है. वहीं बीजेपी विधायक लखींदर पासवान ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं और उनकी मांगों को लेकर हम लोग सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे.

बिहार विधानसभा के पोर्टिको में बीजेपी का प्रदर्शन
बिहार विधानसभा के पोर्टिको में बीजेपी का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-

पटना में आंगनबाड़ी सेविका का प्रदर्शन, विधानसभा का घेराव करने से पुलिस ने रोका, वाटर कैनन का इस्तेमाल

BJP विधान पार्षदों का विधान परिषद में प्रदर्शन, आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठी चार्ज का किया विरोध

विधानसभा घेराव को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का हल्ला बोल

पटना: बिहार की राजधानी पटना को आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने घेर लिया. बिहार विधानसभा की कार्यवाही के बीच प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया. उनकी संख्या देखकर पुलिस भी भौचक्की रह गई. आर ब्लॉक, डाक बंगला चौराहा, गोलंबर हर जगह पुलिस की टीम ने बैरिकेड लगा रखा था. उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विधानसभा की ओर बढ़ रहीं थीं. उनकी मांग है कि उनके मानदेय में वृद्धि की जाय.

''हम लोग डेढ़ महीने से हड़ताल पर हैं, लेकिन बिहार सरकार हमारी एक नहीं सुन रही है. पुलिस ने आज हम लोगों पर लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के छोड़े. वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. हमारी मांगों को सुनने के बजाय हम पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. ये कैसी सरकार है?''- प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार को चेताया : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि ''ये सरकार के गुंडे हैं. सरकार के कहे अनुसार हम लोगों पर लाठियां बरसा रहे हैं. महिला पुलिस धक्का-मुक्की कर रही है.'' प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिहार सरकार ने उनकी मांगों को नहीं पूरा किया तो वो नीतीश सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकेंगे.

डाक बंगला चौराहा घेरकर बैठीं आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं
डाक बंगला चौराहा पर आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाओं का प्रदर्शन

क्या है मांग? : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की डिमांड है कि सरकार उनको राज्य कर्मी का दर्जा दे. 24 घंटे ड्यूटी करके भी उनको मात्र 1450 रुपए और 5900 रुपए मानदेय दिया जाता है. उनके मानदेय को बढ़ाकर 25 हजार रुपए तक किया जाए. मांगें पूरी नहीं होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार को आगामी चुनाव में सबक सिखाने की धमकी दी है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार जो मानदेय देती है उसमें गुजर-बसर कर पाना मुश्किल है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आर ब्लॉक पर रोकती महिला पुलिस
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आर ब्लॉक पर रोकती महिला पुलिस

''बड़े-बड़े लोगों को सरकार वेतन में वृद्धि करती है और जो महिलाएं अपने बाल बच्चे को छोड़कर सरकार के लिए काम करती हैं, महिलाओं को एकजुट करने का काम करती हैं, उसे पर सरकार की नजर ही नहीं है यह दोहरी नीति सरकार की नहीं चलेगी.''- प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

विधानसभा में भी उठाया बीजेपी ने मुद्दा : बिहार विधानसभा में आंगनबाड़ी का मुद्दा गूंजा. बीजेपी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांग को लेकर नारेबाजी की और वेल में पहुंच गए. काफी देर नारेबाजी करने के बाद सदन का बहिष्कार कर दिया और विधानसभा के पोर्टिको में धरना दिया. इस मामले में भागीरथी देवी ने कहा कि बिहार सरकार सुन नहीं रही है. इसलिए हम लोगों ने सदन का बहिष्कार किया है. वहीं बीजेपी विधायक लखींदर पासवान ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं और उनकी मांगों को लेकर हम लोग सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे.

बिहार विधानसभा के पोर्टिको में बीजेपी का प्रदर्शन
बिहार विधानसभा के पोर्टिको में बीजेपी का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-

पटना में आंगनबाड़ी सेविका का प्रदर्शन, विधानसभा का घेराव करने से पुलिस ने रोका, वाटर कैनन का इस्तेमाल

BJP विधान पार्षदों का विधान परिषद में प्रदर्शन, आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठी चार्ज का किया विरोध

Last Updated : Nov 7, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.