भिवानी: आपके घर के सामने ताबड़तोड़ गोलियां चल रही हो और ऐसे में क्या बाहर घर से बाहर निकलने की सोच भी एक पल के लिए क्या आपके मन में आ सकती है. शायद नहीं क्योंकि हर किसी को अपनी ज़िंदगी प्यारी होती है. लेकिन भिवानी में जो देखने को मिला है, वो इस वक्त हर किसी को हैरान कर रहा है.
फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो वायरल : दरअसल हरियाणा के भिवानी में फायरिंग मामले में एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जो हर किसी को हैरान करने वाला है. दरअसल भिवानी में आपसी रंजिश के चलते चार बदमाश बाइक पर बैठकर आते हैं और एक घर के सामने रुकते हैं. वीडियो में देखा सकता है कि बदमाश घर के सामने खड़े एक शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं. फायरिंग होता देख वो शख्स दौड़कर गेट खोलता है और घर में घुस जाता है. बदमाश फिर भी नॉनस्टॉप फ़ायरिंग करते रहते हैं. इसके बाद बदमाश घर में भी घुसकर उस शख्स का मर्डर करने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी पड़ोस से एक महिला आती है. महिला के हाथ में लाठी को देखा जा सकता है. महिला इस लाठी के जरिए बदमाशों पर धावा बोल देती है. महिला का लाठी चलाना था कि बंदूक से लैस बदमाशों की हवाईयां उड़ जाती है और बदमाश बंदूक के साथ भागने लगते हैं. कुछ ही पलों में बदमाश बंदूक के साथ वारदात की जगह से फरार हो जाते हैं.
आपसी रंजिश बताई जा रही वजह : बताया जा रहा है कि पूरा मामला भिवानी की डाबर कॉलोनी का है. रवि बॉक्सर मर्डर मामले में हरिकिशन उर्फ हरिया को ज़मानत मिली थी जिसके बाद वो कुछ ही दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आया था. बदमाशों को ख़बर लगी जिसके बाद बदमाश मौके पर पहुंचे और हरिकिशन पर 8 से 10 राउंड फ़ायरिंग कर दी. बदमाशों की फायरिंग में हरिकिशन गंभीर रूप से घायल हो गया है. हरिकिशन को फिलहाल रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
पुलिस ने क्या कहा ? : भिवानी फायरिंग मामले में बोलते हुए जांच अधिकारी एएसआई दीपक ने ई टीवी भारत को बताया कि हरिकिशन को बदमाशों ने घेरकर गोलियां मारी है. उसे रोहतक पीजीआई भेजा गया है. मामले की जांच को लेकर कई पुलिस टीमें बनाई गई है जो पूरे मामले की जांच कर रही हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए हर सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.
मर्दानी की तारीफ : बदमाशों को लाठी के जरिए भगाने वाली महिला की दिलेरी की अब हर जगह तारीफ हो रही है. हो भी क्यों ना, आखिर महिला ने जान पर खेलकर लाठी के दम पर बदमाशों को भगाया, वर्ना हरिकिशन का मर्डर करने में बदमाश कामयाब हो जाते.
ये भी पढ़ें : बेखौफ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात