ETV Bharat / bharat

भारत की तृषा ने 6 दिन में फतह किया माउंट किलीमंजारो, ओडिशा में रहता है परिवार

ओडिशा की त्रिशा ने तंजानिया के सबसे ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई कर दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है. तृषा ने मात्र तीन महीनों की ट्रेनिंग में ही यह काम साकार कर दिखाया. पढ़ें विस्तार से...

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:28 PM IST

ओडिशा गर्ल ने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल

भुवनेश्वरः ओडिशा के संबलपुर की गर्ल पर्वतारोही तृषा अग्रवाल ने किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई करके दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है. यह पर्वत तंजानिया में स्थित अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे ऊंचा पर्वत है.

गौरतलब है कि तृषा के माता-पिता ओडिशा के संबलपुर जिले में ग्रीन पार्क में रहते हैं. संबलपुर से 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद तृषा मध्य प्रदेश से कॉमर्स में 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं.

माउंट किलीमंजारो की चोटी पर राष्ट्रगान गाते पर्वतारोही

जानकारी के मुताबिक तृषा के कॉलेज की 17 लड़कियों ने माउंट किलीमंजारो पर चढ़ाई (trecking) के लिए क्वालिफाई किया था.

tanzaniaetvbharat
पर्वतारोहियों की तस्वीर

तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद तृषा का सपना सच हो गया. माउंट किलीमंजारो पर कुल 17 लोगों ने चढ़ाई शुरू की, जिसमें से 15 स्टूडेंट्स शिखर पर पहुंच गई हैं.

tanzaniaetvbharat
तंजानिया के सबसे ऊंचे पहाड़ पर की तृषा ने चढ़ाई

अफ्रीकी देश तंजानिया में स्थित 19,341 फीट ऊंचे माउंट किलीमंजारो की चोटी पर पहुंचने के लिए तृषा ने सिर्फ छह दिनों का लक्ष्य तय किया था.

पढ़ेंः देहरादून से फिजी जाएंगी जुड़वां बहनें ताशी और नुंग्शी, 30 देशों से मुकाबला

इसके बाद तृषा ने बीते 7 सितंबर को चढ़ाई शुरू की, और 12 सितंबर को माउंट किलीमंजारो की चोटी फतह कर रिकॉर्ड बनाया.

भुवनेश्वरः ओडिशा के संबलपुर की गर्ल पर्वतारोही तृषा अग्रवाल ने किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई करके दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है. यह पर्वत तंजानिया में स्थित अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे ऊंचा पर्वत है.

गौरतलब है कि तृषा के माता-पिता ओडिशा के संबलपुर जिले में ग्रीन पार्क में रहते हैं. संबलपुर से 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद तृषा मध्य प्रदेश से कॉमर्स में 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं.

माउंट किलीमंजारो की चोटी पर राष्ट्रगान गाते पर्वतारोही

जानकारी के मुताबिक तृषा के कॉलेज की 17 लड़कियों ने माउंट किलीमंजारो पर चढ़ाई (trecking) के लिए क्वालिफाई किया था.

tanzaniaetvbharat
पर्वतारोहियों की तस्वीर

तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद तृषा का सपना सच हो गया. माउंट किलीमंजारो पर कुल 17 लोगों ने चढ़ाई शुरू की, जिसमें से 15 स्टूडेंट्स शिखर पर पहुंच गई हैं.

tanzaniaetvbharat
तंजानिया के सबसे ऊंचे पहाड़ पर की तृषा ने चढ़ाई

अफ्रीकी देश तंजानिया में स्थित 19,341 फीट ऊंचे माउंट किलीमंजारो की चोटी पर पहुंचने के लिए तृषा ने सिर्फ छह दिनों का लक्ष्य तय किया था.

पढ़ेंः देहरादून से फिजी जाएंगी जुड़वां बहनें ताशी और नुंग्शी, 30 देशों से मुकाबला

इसके बाद तृषा ने बीते 7 सितंबर को चढ़ाई शुरू की, और 12 सितंबर को माउंट किलीमंजारो की चोटी फतह कर रिकॉर्ड बनाया.

Intro:Body:



Sambalpur(Odisha): Odia Girl Mountaineer Trisha Agarwal Achieved a rare feat by climbing  Mount Kilimanjaro which is the tallest Mountain on the African continent.its located in Tanzania.



Trisha's Parents are resident of Green park, Sambalpur. Now She is  persueing +2 commerce in Madhya Pradesh after completing 10th from Sambalpur. 17 girl from her college finalised for this trecking. After 3 months of training her dream comes true. 15student out of 17 have reached top of the Mountain. She set the record by scaling 19,341 ft mountain just in six days(7th sept to 12th sept).


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.