ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : सरकार बनाने में शिवसेना के साथ फंसा पेच, BJP की बैठक बुधवार को - बीजपी और शिवसेना

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच पेंच फंस गया है. अब इसको लेकर बीजेपी की अगली बैठक बुधवार को होगी.

उद्धव ठाकरे
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 7:20 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना के साथ पेच फंसने पर भाजपा ने अब जरा देरी से, 30 अक्टूबर को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. सूत्रों का कहना है कि अगर नतीजों के तुरंत बाद सरकार में पदों को लेकर शिवसेना से बातचीत सहमति तक पहुंच जाती तो हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी शनिवार को ही विधायक दल की बैठक कर रविवार तक शपथ ग्रहण समारोह हो जाता.

मगर भाजपा और शिवसेना के बीच 'ढाई-ढाई मुख्यमंत्री' के फॉर्मूले पर सहमति न बन पाने के कारण भाजपा को चुनाव के नतीजे आने के छह दिन बाद विधायक दल की बैठक बुलाने को मजबूर होना पड़ा है.

भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को मीडिया को बताया कि पार्टी ने 30 अक्टूबर को विधान भवन में विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी 105 नव निर्वाचित विधायक अपना नेता चुनेंगे.

उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को नतीजे आने के दिन भाजपा के नई दिल्ली मुख्यालय में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में देवेंद्र फड़णवीस के नाम पर मुहर लग चुकी है, इसलिए बुधवार को होने वाली बैठक में उनका नेता चुना जाना तय है.

इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन कर क्रमश: 164 और 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था. घोषित परिणाम के अनुसार, भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं.

साल 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में भाजपा को इस बार 17 सीटें कम मिली हैं, जबकि शिवसेना को सात सीटों का नुकसान हुआ है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है, ऐसे में शिवसेना से मदद लिए बिना भाजपा के लिए सरकार बनाना मुश्किल है.

भाजपा की कम सीटें आने के बाद उसकी शिवसेना पर निर्भरता को देखते हुए शिवसेना आक्रामक होकर मोल-भाव पर उतर आई है. उसका कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था, ऐसे में ढाई साल भाजपा का और ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. भाजपा इस फॉर्मूले पर सहमत नहीं है. यही वजह है कि भाजपा राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने में देरी कर रही है.

भाजपा सूत्र बताते हैं कि विधानमंडल दल की बैठक इसलिए 30 अक्टूबर को रखी गई है, ताकि इस बीच शिवसेना से बातचीत कर फॉर्मूले पर फंसे पेच को सुलझाने का वक्त मिल जाए.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना के साथ पेच फंसने पर भाजपा ने अब जरा देरी से, 30 अक्टूबर को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. सूत्रों का कहना है कि अगर नतीजों के तुरंत बाद सरकार में पदों को लेकर शिवसेना से बातचीत सहमति तक पहुंच जाती तो हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी शनिवार को ही विधायक दल की बैठक कर रविवार तक शपथ ग्रहण समारोह हो जाता.

मगर भाजपा और शिवसेना के बीच 'ढाई-ढाई मुख्यमंत्री' के फॉर्मूले पर सहमति न बन पाने के कारण भाजपा को चुनाव के नतीजे आने के छह दिन बाद विधायक दल की बैठक बुलाने को मजबूर होना पड़ा है.

भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को मीडिया को बताया कि पार्टी ने 30 अक्टूबर को विधान भवन में विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी 105 नव निर्वाचित विधायक अपना नेता चुनेंगे.

उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को नतीजे आने के दिन भाजपा के नई दिल्ली मुख्यालय में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में देवेंद्र फड़णवीस के नाम पर मुहर लग चुकी है, इसलिए बुधवार को होने वाली बैठक में उनका नेता चुना जाना तय है.

इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन कर क्रमश: 164 और 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था. घोषित परिणाम के अनुसार, भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं.

साल 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में भाजपा को इस बार 17 सीटें कम मिली हैं, जबकि शिवसेना को सात सीटों का नुकसान हुआ है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है, ऐसे में शिवसेना से मदद लिए बिना भाजपा के लिए सरकार बनाना मुश्किल है.

भाजपा की कम सीटें आने के बाद उसकी शिवसेना पर निर्भरता को देखते हुए शिवसेना आक्रामक होकर मोल-भाव पर उतर आई है. उसका कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था, ऐसे में ढाई साल भाजपा का और ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. भाजपा इस फॉर्मूले पर सहमत नहीं है. यही वजह है कि भाजपा राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने में देरी कर रही है.

भाजपा सूत्र बताते हैं कि विधानमंडल दल की बैठक इसलिए 30 अक्टूबर को रखी गई है, ताकि इस बीच शिवसेना से बातचीत कर फॉर्मूले पर फंसे पेच को सुलझाने का वक्त मिल जाए.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM4
MH-SHIV SENA-MEETING
Sena MLAs meet in Mumbai, root for Aaditya as next Maha CM
         Mumbai, Oct 26 (PTI) Taking cue from Uddhav
Thackeray's renewed assertion for equal sharing of power with
the BJP, which failed to register desired performance in the
Maharashtra assembly polls, newly-elected MLAs of Shiv Sena on
Saturday demanded that Aaditya Thackeray be made the chief
minister in the next government.
         The results of recently-concluded polls saw the ruling
BJP losing 17 seats from its previous tally of 122, a
development that political observers believe has increased the
bargaining power of the Uddhav Thackeray-led party whose tally
too came down to 56 seats from the 63 in 2014.
         "We want to see Aaditya Thackeray as the next chief
minister. But Uddhavji will take the final decision," said
Pratap Sarnaik, MLA from neighbouring Thane city.
         He was responding to a question on whether Sena will
seek the help of the Congress-NCP combine to install its own
chief minister in place of incumbent Devendra Fadnavis of the
BJP.
         Sarnaik and other elected MLAs on Saturday assembled
at 'Matoshree', the suburban residence of the Thackerays, to
attend a party meeting.
         Another MLA Abdul Sattar, who defected to the Sena
from the Congress ahead of polls, also endorsed Sarnaik's
view.
         "Uddhavji will take the final call on this," said
Sattar, once considered a close aide of former chief minister
Ashok Chavan.
         In the elections, results for which were announced on
October 24, the BJP won 105 seats and the Sena 56 while the
NCP and the Congress bagged 54 and 44 seats, respectively.
         The verdict came as a shocker for the BJP which had
set itself a higher target to secure the absolute majority on
its own. The changed scenario has emboldened the Sena which
knows well that it is in a position to call shots and endorse
Aaditya as the CM face.
         Aaditya, 29, became the first Thackeray since the
party was founded in 1960s to enter the poll fray and win. He
won from Worli seat in Mumbai, a Sena pocketborough.
         On the day of verdict, Thackeray hardened the Sena's
stand by reminding the BJP of the 50:50 formula "agreed upon"
between BJP president Amit Shah, Thackeray and Fadnavis ahead
of the 2019 Lok Sabha polls.
         According to sources, the formula entails rotational
chief ministership between the Sena and the BJP and the equal
sharing of Cabinet berths.
         "I contested less number of seats for Lok Sabha and
assembly elections. I cannot accommodate the BJP everytime. I
want to remind the BJP the formula which was worked out in the
presence of Amit Shah," Thackeray had said.
         The speculation about an "interesting possibility"
started doing rounds on the day of the poll verdict when
former chief ministers Ashok Chavan and Prithivraj Chavan of
the Congress said the party should consider all options to
keep the BJP out of power.
         NCP chief Sharad Pawar had ruled out such a
possibility to back the Sena. Thackeray had said the popular
mandate to rule was given to the BJP and his party.
         State Congress president Balasaheb Thorat too ruled
out any truck with the Sena to keep the BJP at bay. However,
he cryptically said that if the Sena comes with a proposal,
the Congress will seek advice of its high-command.
         The Sena has been rooting for Aaditya as the next
chief minister or deputy chief minister of the state.
         However, Prime Minister Narendra Modi and Union Home
Minister Amit Shah, who also holds the BJP chief's post, have
repeatedly said that Fadnavis will continue to be at the helm.
         On Friday, Shiv Sena MP Sanjay Raut posted a cartoon
to take a dig at the BJP.
         The cartoon, posted by Raut on his verified Twitter
account, shows a tiger (Shiv Sena emblem) wearing a clock
locket (NCP's poll symbol) sniffing a lotus (BJP's poll
symbol). PTI MR
NSK
NSK
10261354
NNNN
Last Updated : Oct 26, 2019, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.