ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का आधार खिसकना बंद, अब पलट सकती है धारा : सलमान खुर्शीद - लोकसभा चुनाव

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे. नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा विधानसभा चुनाव के नतीजे इस ओर इशारा कर रहे हैं कि पार्टी का आधार खिसकना बंद हो गया है और अब वह धारा का रुख बदलने के लिए तत्पर प्रतीत होता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

सलमान खुर्शीद ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 6:34 PM IST

बेंगलुरु : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे इस ओर इशारा करते हैं कि पार्टी का आधार खिसकना बंद हो गया है और अब वह धारा का रुख बदलने को तत्पर प्रतीत होता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी अब असमंजस और आत्मसंशय के बुरे दौर से बाहर आ गयी है. उनका इशारा लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन, पार्टी अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे और कुछेक राज्यों में कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने की ओर था.

खुर्शीद ने दो राज्यों के चुनावी नतीजों को उत्साहवर्धक बताया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इससे बेहद खुश हैं.

सलमान ने कहा, 'इसने (चुनाव परिणाम) उन्हें (कांग्रेस कार्यकर्ताओं) राहत की सांस दी है और मुझे लगता है यह कांग्रेस में हम सब को याद दिलाता है कि हमारे अंदर अभी बहुत दम बाकी है. अब हमें फिर से अपने पैरों पर खड़े होने और विश्वास तथा निश्चय के साथ लड़ने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह स्पष्ट इंगित करता है कि अब आधार नहीं खिसक रहा और हम धारा का रुख पलटने की शुरुआत कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें : हरियाणा : दूसरी बार CM बने खट्टर, दुष्यंत चौटाला बने डिप्टी सीएम

खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस को अब अपना मकसद स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शानदार घोषणापत्र है, लेकिन सार्वजनिक प्रदर्शन करने के लिए स्पष्टता जरूरी है.

उन्होंने कहा कि घोषणापत्र से हटना और विरोधाभासी रुख अपनाने से बचा जाना चाहिए.

यह पूछे जाने पर कि अगर चुनाव से पहले पार्टी ने ज्यादा प्रयास किये होते तो दोनों राज्यों में वह बेहतर परिणाम ला सकती थी, उन्होंने कहा कि हमेशा इसकी संभावना बनी रहती है.

बेंगलुरु : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे इस ओर इशारा करते हैं कि पार्टी का आधार खिसकना बंद हो गया है और अब वह धारा का रुख बदलने को तत्पर प्रतीत होता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी अब असमंजस और आत्मसंशय के बुरे दौर से बाहर आ गयी है. उनका इशारा लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन, पार्टी अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे और कुछेक राज्यों में कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने की ओर था.

खुर्शीद ने दो राज्यों के चुनावी नतीजों को उत्साहवर्धक बताया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इससे बेहद खुश हैं.

सलमान ने कहा, 'इसने (चुनाव परिणाम) उन्हें (कांग्रेस कार्यकर्ताओं) राहत की सांस दी है और मुझे लगता है यह कांग्रेस में हम सब को याद दिलाता है कि हमारे अंदर अभी बहुत दम बाकी है. अब हमें फिर से अपने पैरों पर खड़े होने और विश्वास तथा निश्चय के साथ लड़ने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह स्पष्ट इंगित करता है कि अब आधार नहीं खिसक रहा और हम धारा का रुख पलटने की शुरुआत कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें : हरियाणा : दूसरी बार CM बने खट्टर, दुष्यंत चौटाला बने डिप्टी सीएम

खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस को अब अपना मकसद स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शानदार घोषणापत्र है, लेकिन सार्वजनिक प्रदर्शन करने के लिए स्पष्टता जरूरी है.

उन्होंने कहा कि घोषणापत्र से हटना और विरोधाभासी रुख अपनाने से बचा जाना चाहिए.

यह पूछे जाने पर कि अगर चुनाव से पहले पार्टी ने ज्यादा प्रयास किये होते तो दोनों राज्यों में वह बेहतर परिणाम ला सकती थी, उन्होंने कहा कि हमेशा इसकी संभावना बनी रहती है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.BENGALURU MDS5
POL-SALMAN KHURSHID
Congress will slide no further, can now reverse tide: Salman
Khurshid
         Bengaluru, Oct 28 (PTI) Senior Congress leader Salman
Khurshid said on Monday the outcome of Haryana and Maharashtra
elections indicates that his party's slide in the country has
stopped and it can now look forward to reversing the tide.
         The party has now come out of a bad period of
confusion and self-doubt, the former Union Minister said,
obviously referring to the party's poor show in the Lok Sabha
elections, Rahul Gandhi quitting as the party President and
some leaders deserting in a few States.
         Terming the election results in the two States as
"encouraging", he said the party workers are very pleased.
         In Haryana, the Congress doubled its 2014 tally, and
it Maharashtra, the Congress-NCP alliance improved its tally
considerably.
         "It (the election results) gives them (Congress
workers) a second breath and I think it's a remainder to all
of us in the Congress that there is a lot of life in us and
what we need to do now is to get back on our feet and fight
with faith and conviction," Khurshid told PTI.
         "I think it's a clear indication that there is no
further slide and we can start reversing the tide", he said,
adding the Congress now needs clarity of purpose.
         Khurshid said the Congress has an outstanding
manifesto but in public performances there needs to be clarity
of purpose.
         He added that departing from manifesto and taking
contradictory positions are some things that need to be
avoided.
         "We need a clarity of unity and purpose and I hope
that we will be able to show that," Khurshid said.
         Asked if the Congress would have put up a much better
show had it made more efforts before the elections in the two
states, he said that's always the case.
         "We were coming out of a very bad period, we had
obviously lot of confusion, self-doubt etc. I think all that
haze has cleared and we can see the path clear again," he
said.
         On some reports before the elections in Haryana and
Maharashtra that the verdict is going to be one-sided with BJP
projected to win and the Congress not putting up a fight,
Khurshid said it was a perception created by a section of the
media and there was no lack of conviction in his party. PTI RS
SS
SS
10281533
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.