ETV Bharat / bharat

मॉब लिंचिंग पर बोले पीएम- पूरे झारखंड को दोषी ठहराना सही नहीं - मोदी ने सरदार पटेल का जिक्र किया

राज्यसभा में पीएम मोदी
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 4:21 PM IST

2019-06-26 15:03:03

मॉब लिंचिंग पर बोले पीएम- पूरे झारखंड को दोषी ठहराना सही नहीं

MODI
पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस दौरान देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को याद किया

हमारा मानना है कि सरदार साहब अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो शायद आज देश में जम्मू-कश्मीर की समस्या नहीं होती, हिंदुस्तान के गांवों की आज जो जद्दोजहद है वो भी न होती.

लेकिन आजाद साहब को कुछ धुंधला नजर आ रहा है, जब तक राजनीतिक चश्मे से सब देखा जायेगा तो धुंधला ही नजर आएगा और इसलिए अगर हम राजनीतिक चश्में उतारकर हम देखेंगे तो देश का भविष्य नजर आएगा
यद इसीलिए ग़ालिब ने कहा था कि ताउम्र ग़ालिब ये भूल करता रहा, ताउम्र ग़ालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और मैं आइना साफ़ करता रहा
सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर हम चले थे लेकिन 5 साल के हमारे कार्यकाल को देखकर देश की जनता ने उसमें सबका विश्वास रुपी अमृत जोड़ा है

क्या हमें वो ओल्ड इंडिया चाहिए जो टुकड़े-टुकड़े गैंग को सपोर्ट करने के लिए पहुंच जाए जहां इंस्पेक्टर राज हो, जहां इंटरव्यू के नाम पर भ्रष्टाचार हो। देश की जनता हिंदुस्तान को पुराने दौर में ले जाने के लिए कतई तैयार नहीं हैं

मैं हैरान हूं कि नकारात्मकता और विरोधाभास इस हद तक गया कि शौचालय, स्वच्छता, जनधन, योग का कार्यक्रम और यहां तक की मेक इन इंडिया का भी मजाक उड़ाया गया। हर चीज में देश ने नकारात्मकता को भली-भांति देखा गया है.

आपको OLD INDIA चाहिए, जहां पत्रकार वार्ता में कैबिनेट के निर्णय को फाड़ दिया जाए, जहां पूरी नौसेना को सैर सपाटे के लिए इस्तेमाल लिया जाए. जहां जल थल और नभ हर जगह घोटाले ही घोटाले हों। लेकिन देश की जनता हिन्दुस्तान को पुराने दौर में ले जाने के लिए कतई तैयार नहीं है.


पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना पर बात करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना की ताकत हर उस सांसद को पता है जो जिसने अपने इलाके के गरीब के इलाज के प्रधानमंत्री को कभी चिठ्ठी लिखी हो. अब चिठ्ठी नहीं लिखनी पड़ती. क्योंकि आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय जाने की अब जरूरत नहीं है.

2019-06-26 14:46:17

झारखंड मॉब लिंचिंग पर बोले मोदी- हिंसा की घटना पर पूरा देश एक हो

  • विपक्ष बीजेपी की सरकार के हर चीज में नकारात्मकता देखती है. शौचालय पर नकारात्मकता. हर चीज में नकारात्मक है विपक्ष.
  • पीएम मोदी ने कहा कि हमे राज्यसभा में विपक्ष की आवश्यकता है. लोकसभा में देश ने हमे बड़ी जिम्मेदारी दी है. देश के लिए हम आपको सुनने को तैयार हैं. 
  • झारखंड में मॉब लिंचिंग पर मोदी ने कहा कि हमे युवक की हत्या पर दुख है. मुझे भी है. लेकिन पूरे झारखंड को इसके लिए बदनाम ना करें.
  • दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिली है. अपराध के लिए न्याय, कानून की व्यवस्था है. हिंसा की घटनाओं पर तेरा-मेरा नहीं किया जाए. आतंकवाद की तरह तेरी हिंसा मेरी हिंसा ना हो. 
  • मोदी ने कहा राजनीतिक चश्मा उतारकर देखोगे तो सबकुछ उजला दिखेगा. चश्मों से मुद्दों को देखोगे तो धुंधला ही नजर आएगा. 
  • एनआरसी का क्रेडिट लेने से विपक्ष क्यों भाग रहा है. 

सरदार पटेल पर मोदी ने कहा-

सरदार साहब के सम्मान में हमने जो स्टेचू ऑफ यूनिटी बनाया हैं, मैं आग्रह करूंगा कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता एक बार तो वहां जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करके आएं। मैं गुलाम नबी जी से भी अनुरोध करूंगा 'कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में'उन्होंने चमकी बुखार पर कहा कि, यह शर्मिंदगी की बात है. हमें  इसे गंभीरता से लेना होगा. यह हम सबके लिए विफलता का विषय है.

2019-06-26 14:36:20

मोदी बोले- विपक्ष ओल्ड इंडिया क्यों चाहता है

  • मोदी ने कहा आने वाले पांच साल में सबको सीखने का अवसर है. 
  • उन्होंने कहा विपक्ष हर चीज में नकारत्मकता दिखाता है. जीएसटी का विरोध, न्यू इंडिया के विरोध से तो हैरानी हुई. वे आधार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. 
  • आप जब थे तो आधार महान, हम आए तो आधार बेकार
  • उन्होंने सवाल किया, क्यों विपक्ष ओल्ड इंडिया चाहता है.

2019-06-26 14:23:55

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा- सरदार होते तो कश्मीर की समस्या नहीं होती

संसद में 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में अपना संबोधन दिया. पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे. पढ़ें पीएम मोदी का बिंदुवार संबोधन

  • इस बार के चुनाव में देश की महिलाओं ने कमाल कर दिया है.
  • मोदी ने कहा कि यह भी कहा गया कि मीडिया ने बीजेपी को चुनाव जीता दिया.
  • देश के सभी कोनो में बीजेपी ने जीत दर्ज की.
  • इस चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
  • ईवीएम को लेकर सवाल उठाए जाते है. 
  • हम भी कभी सदन में 2 या तीन रह गए थे. लेकिन हमे देश की जनता पर भरोसा था. हमने पार्टी को फिर से खड़ा किया. 

2019-06-26 15:03:03

मॉब लिंचिंग पर बोले पीएम- पूरे झारखंड को दोषी ठहराना सही नहीं

MODI
पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस दौरान देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को याद किया

हमारा मानना है कि सरदार साहब अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो शायद आज देश में जम्मू-कश्मीर की समस्या नहीं होती, हिंदुस्तान के गांवों की आज जो जद्दोजहद है वो भी न होती.

लेकिन आजाद साहब को कुछ धुंधला नजर आ रहा है, जब तक राजनीतिक चश्मे से सब देखा जायेगा तो धुंधला ही नजर आएगा और इसलिए अगर हम राजनीतिक चश्में उतारकर हम देखेंगे तो देश का भविष्य नजर आएगा
यद इसीलिए ग़ालिब ने कहा था कि ताउम्र ग़ालिब ये भूल करता रहा, ताउम्र ग़ालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और मैं आइना साफ़ करता रहा
सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर हम चले थे लेकिन 5 साल के हमारे कार्यकाल को देखकर देश की जनता ने उसमें सबका विश्वास रुपी अमृत जोड़ा है

क्या हमें वो ओल्ड इंडिया चाहिए जो टुकड़े-टुकड़े गैंग को सपोर्ट करने के लिए पहुंच जाए जहां इंस्पेक्टर राज हो, जहां इंटरव्यू के नाम पर भ्रष्टाचार हो। देश की जनता हिंदुस्तान को पुराने दौर में ले जाने के लिए कतई तैयार नहीं हैं

मैं हैरान हूं कि नकारात्मकता और विरोधाभास इस हद तक गया कि शौचालय, स्वच्छता, जनधन, योग का कार्यक्रम और यहां तक की मेक इन इंडिया का भी मजाक उड़ाया गया। हर चीज में देश ने नकारात्मकता को भली-भांति देखा गया है.

आपको OLD INDIA चाहिए, जहां पत्रकार वार्ता में कैबिनेट के निर्णय को फाड़ दिया जाए, जहां पूरी नौसेना को सैर सपाटे के लिए इस्तेमाल लिया जाए. जहां जल थल और नभ हर जगह घोटाले ही घोटाले हों। लेकिन देश की जनता हिन्दुस्तान को पुराने दौर में ले जाने के लिए कतई तैयार नहीं है.


पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना पर बात करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना की ताकत हर उस सांसद को पता है जो जिसने अपने इलाके के गरीब के इलाज के प्रधानमंत्री को कभी चिठ्ठी लिखी हो. अब चिठ्ठी नहीं लिखनी पड़ती. क्योंकि आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय जाने की अब जरूरत नहीं है.

2019-06-26 14:46:17

झारखंड मॉब लिंचिंग पर बोले मोदी- हिंसा की घटना पर पूरा देश एक हो

  • विपक्ष बीजेपी की सरकार के हर चीज में नकारात्मकता देखती है. शौचालय पर नकारात्मकता. हर चीज में नकारात्मक है विपक्ष.
  • पीएम मोदी ने कहा कि हमे राज्यसभा में विपक्ष की आवश्यकता है. लोकसभा में देश ने हमे बड़ी जिम्मेदारी दी है. देश के लिए हम आपको सुनने को तैयार हैं. 
  • झारखंड में मॉब लिंचिंग पर मोदी ने कहा कि हमे युवक की हत्या पर दुख है. मुझे भी है. लेकिन पूरे झारखंड को इसके लिए बदनाम ना करें.
  • दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिली है. अपराध के लिए न्याय, कानून की व्यवस्था है. हिंसा की घटनाओं पर तेरा-मेरा नहीं किया जाए. आतंकवाद की तरह तेरी हिंसा मेरी हिंसा ना हो. 
  • मोदी ने कहा राजनीतिक चश्मा उतारकर देखोगे तो सबकुछ उजला दिखेगा. चश्मों से मुद्दों को देखोगे तो धुंधला ही नजर आएगा. 
  • एनआरसी का क्रेडिट लेने से विपक्ष क्यों भाग रहा है. 

सरदार पटेल पर मोदी ने कहा-

सरदार साहब के सम्मान में हमने जो स्टेचू ऑफ यूनिटी बनाया हैं, मैं आग्रह करूंगा कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता एक बार तो वहां जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करके आएं। मैं गुलाम नबी जी से भी अनुरोध करूंगा 'कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में'उन्होंने चमकी बुखार पर कहा कि, यह शर्मिंदगी की बात है. हमें  इसे गंभीरता से लेना होगा. यह हम सबके लिए विफलता का विषय है.

2019-06-26 14:36:20

मोदी बोले- विपक्ष ओल्ड इंडिया क्यों चाहता है

  • मोदी ने कहा आने वाले पांच साल में सबको सीखने का अवसर है. 
  • उन्होंने कहा विपक्ष हर चीज में नकारत्मकता दिखाता है. जीएसटी का विरोध, न्यू इंडिया के विरोध से तो हैरानी हुई. वे आधार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. 
  • आप जब थे तो आधार महान, हम आए तो आधार बेकार
  • उन्होंने सवाल किया, क्यों विपक्ष ओल्ड इंडिया चाहता है.

2019-06-26 14:23:55

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा- सरदार होते तो कश्मीर की समस्या नहीं होती

संसद में 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में अपना संबोधन दिया. पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे. पढ़ें पीएम मोदी का बिंदुवार संबोधन

  • इस बार के चुनाव में देश की महिलाओं ने कमाल कर दिया है.
  • मोदी ने कहा कि यह भी कहा गया कि मीडिया ने बीजेपी को चुनाव जीता दिया.
  • देश के सभी कोनो में बीजेपी ने जीत दर्ज की.
  • इस चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
  • ईवीएम को लेकर सवाल उठाए जाते है. 
  • हम भी कभी सदन में 2 या तीन रह गए थे. लेकिन हमे देश की जनता पर भरोसा था. हमने पार्टी को फिर से खड़ा किया. 
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 26, 2019, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.