ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना की कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान की वायु सेना ने बढ़ाई निगरानी

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल के शहीद होने के बाद पाकिस्तान, भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से खौफजदा हो गया है. इसके चलते पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने आसामान में निगहबानी बढ़ा दी है.

पाकिस्तान ने बढ़ाई निगरानी
पाकिस्तान ने बढ़ाई निगरानी
author img

By

Published : May 10, 2020, 3:42 PM IST

Updated : May 10, 2020, 4:20 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल के शहीद होने के बाद पाकिस्तान, भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से खौफजदा हो गया है. एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने इलाके में जेट विमानों की गश्त तेज कर दी है.

सरकार के टॉप सूत्रों ने एएनआई को बताया कि हंदवाड़ा एनकाउंटर के समय, पाकिस्तान पहले से ही एक हवाई अभ्यास कर रहा था, जिसके बारे में भारत को भी जानकारी थी.

उन्होंने कहा, 'एनकाउंटर में कर्नल के शहीद होने जाने के तुरंत बाद पाकिस्तानी वायु सेना ने अपनी गश्त बढ़ा दी और विमानों में एफ -16 और जेएफ-17 सहित लड़ाकू विमानों को शामिल कर लिया, जो हमारे निगरानी प्लेटफार्मों द्वारा लगातार सर्विलांस किए जा रहे थे.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत द्वारा झूठे फ्लैग ऑपरेशन के बारे में ट्वीट किया. इमरान का यह बयान भारत के उस बयान के बाद आया, जिसमें जिसमें कहा गया था कि भारत में हो रही हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ था.

इमरान खान ने ट्वीट किया था, 'मैं पाकिस्तान को निशाना बनाने वाले झूठे फ्लैग ऑपरेशन के बहाने भारत के लगातार प्रयासों के बारे में दुनिया को आगाह कर रहा हूं. एलओसी के पार 'घुसपैठ' के ताजा आरोप इस खतरनाक एजेंडे में शामिल हैं.

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी ओर से उड़ान गतिविधियां बढ़ने के बाद से ऐसा लग रहा है कि वह पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर घाटी में बढ़ रही हिंसा के स्तर पर भारतीय पक्ष से किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई से सावधान रहे हैं.

पाकिस्तान को यह डर इसलिए भी सता रहा है क्योंकि पिछले कुछ सालों में बड़े आतंकवादी हमलों के बाद भारतीय सेनाओं ने जवाबी कार्रवाई है और शहीदों का बदला लिया है

उरी अैटक और पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी सेना ने जवाबी कार्रवाइ की थी और पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकियों का सफाया किया था.

आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद द्वारा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट शहर में संचालित आतंकवादी शिविर पर एक हवाई हमला किया था.

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने छह मई को हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू को उसके पैतृक गांव में घेरकर मारा गया था, जिससे सेना ने हंदवाड़ा में शहीद सैनिकों का बदला पूरा कर लिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल के शहीद होने के बाद पाकिस्तान, भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से खौफजदा हो गया है. एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने इलाके में जेट विमानों की गश्त तेज कर दी है.

सरकार के टॉप सूत्रों ने एएनआई को बताया कि हंदवाड़ा एनकाउंटर के समय, पाकिस्तान पहले से ही एक हवाई अभ्यास कर रहा था, जिसके बारे में भारत को भी जानकारी थी.

उन्होंने कहा, 'एनकाउंटर में कर्नल के शहीद होने जाने के तुरंत बाद पाकिस्तानी वायु सेना ने अपनी गश्त बढ़ा दी और विमानों में एफ -16 और जेएफ-17 सहित लड़ाकू विमानों को शामिल कर लिया, जो हमारे निगरानी प्लेटफार्मों द्वारा लगातार सर्विलांस किए जा रहे थे.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत द्वारा झूठे फ्लैग ऑपरेशन के बारे में ट्वीट किया. इमरान का यह बयान भारत के उस बयान के बाद आया, जिसमें जिसमें कहा गया था कि भारत में हो रही हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ था.

इमरान खान ने ट्वीट किया था, 'मैं पाकिस्तान को निशाना बनाने वाले झूठे फ्लैग ऑपरेशन के बहाने भारत के लगातार प्रयासों के बारे में दुनिया को आगाह कर रहा हूं. एलओसी के पार 'घुसपैठ' के ताजा आरोप इस खतरनाक एजेंडे में शामिल हैं.

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी ओर से उड़ान गतिविधियां बढ़ने के बाद से ऐसा लग रहा है कि वह पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर घाटी में बढ़ रही हिंसा के स्तर पर भारतीय पक्ष से किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई से सावधान रहे हैं.

पाकिस्तान को यह डर इसलिए भी सता रहा है क्योंकि पिछले कुछ सालों में बड़े आतंकवादी हमलों के बाद भारतीय सेनाओं ने जवाबी कार्रवाई है और शहीदों का बदला लिया है

उरी अैटक और पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी सेना ने जवाबी कार्रवाइ की थी और पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकियों का सफाया किया था.

आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद द्वारा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट शहर में संचालित आतंकवादी शिविर पर एक हवाई हमला किया था.

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने छह मई को हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू को उसके पैतृक गांव में घेरकर मारा गया था, जिससे सेना ने हंदवाड़ा में शहीद सैनिकों का बदला पूरा कर लिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

Last Updated : May 10, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.