ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन 3.0 : आज से क्या खुला रहेगा, क्या बंद रहेगा, जानें - red zone green zone orange zone

लॉकडाउन 2.0 आज खत्म हो गया. हालांकि 17 मई तक लॉकडाउन 3.0 जारी है. लेकिन इस बार कई रियायतें दी गई हैं. सरकार ने पूरे क्षेत्र को तीन जोन में बांट रखा है. ये हैं रेड जोन, ओरेंज जोन और ग्रीन जोन. हर जोन में अलग-अलग छूट दी गई है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

लॉकडाउन 3.0
लॉकडाउन 3.0
author img

By

Published : May 2, 2020, 8:47 PM IST

Updated : May 4, 2020, 10:35 AM IST

हैदराबाद : लॉकडाउन 2.0 खत्म होने के बाद आज से पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है. यह 17 मई तक जारी रहेगा. हालांकि, इस बार अलग-अलग जगहों पर कई रियायतें दी गई हैं. केन्द्र सरकार ने पूरे देश को तीन क्षेत्रों में बांट दिया है. ये हैं रेड जोन, ओरेंज जोन और ग्रीन जोन. अलग जोन में अलग-अलग छूट दी गई है. आइए एक नजर डालते हैं किन क्षेत्रों में कितनी ढील दी गई है.

किस जोन में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा ?

रेड जोन
रेड जोन में कार चलने की छूट रहेगी. लेकिन कार में एक ड्राइवर और दो पैसेंजर को चलने की ही छूट रहेगी. दो पहिया वाहन पर सिर्फ एक व्यक्ति चल सकता है. सोशल डिस्टैंसिंग के साथ फार्मा, आईटी, जूट, पैकेजिंग आदि उद्योगों को चलाने की छूट होगी. 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ प्राइवेट दफ्तरों का संचालन हो सकता है. सिंगल से लेकर कॉलोनियों की दुकानें खुली रहेंगी. आवश्यक सामानों के लिए ई-कॉर्मस गतिविधियों को छूट रहेगी. इसके अलावा हवाई परिवहन, मेट्रो सेवा और सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय परिवहन सेवा बंद रहेगी. वहीं रेड जोन में सैलून भी नहीं खुलेंगे. मसलन, स्कूल, कॉलेज, माल, जिम, होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थान बंद रहेंगे.

etvbharat.
रेड जोन से संबंधित जानकारी.

ऑरेंज जोन
ऑरेंज जोन में रेड जोन की सभी छूटों के अतिरिक्त कैब सुविधा के संचालन की अतिरिक्त छूट मिलेगी. लेकिन कैब की कार में ड्राइवर और दो यात्रियों को ही बैठने की छूट है. बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति को चलने की छूट है. अनुमति हासिल करने पर ही कोई व्यक्ति एक जिले से दूसरे जिले में मूवमेंट कर सकता है. इसके अलावा हवाई परिवहन, मेट्रो सेवा और सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय परिवहन सेवा बंद रहेगी. मसलन, स्कूल, कॉलेज, माल, जिम, होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थान बंद रहेंगे.

etvbharat.
ऑरेंज जोन से संबंधित जानकारी.

ग्रीन जोन
ग्रीन जोन में रेड और ऑरेंज जोन की सभी छूटों सहित बसों को भी चलने की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी. लेकिन 50 प्रतिशत सीटें खाली रखकर ही बसों का संचालन होगा. इसके अलावा हवाई परिवहन, मेट्रो सेवा और सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय परिवहन सेवा बंद रहेगी.मसलन, स्कूल, कॉलेज, माल, जिम, होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थान बंद रहेंगे.

etvbharat.
ग्रीन जोन से संबंधित जानकारी.

हैदराबाद : लॉकडाउन 2.0 खत्म होने के बाद आज से पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है. यह 17 मई तक जारी रहेगा. हालांकि, इस बार अलग-अलग जगहों पर कई रियायतें दी गई हैं. केन्द्र सरकार ने पूरे देश को तीन क्षेत्रों में बांट दिया है. ये हैं रेड जोन, ओरेंज जोन और ग्रीन जोन. अलग जोन में अलग-अलग छूट दी गई है. आइए एक नजर डालते हैं किन क्षेत्रों में कितनी ढील दी गई है.

किस जोन में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा ?

रेड जोन
रेड जोन में कार चलने की छूट रहेगी. लेकिन कार में एक ड्राइवर और दो पैसेंजर को चलने की ही छूट रहेगी. दो पहिया वाहन पर सिर्फ एक व्यक्ति चल सकता है. सोशल डिस्टैंसिंग के साथ फार्मा, आईटी, जूट, पैकेजिंग आदि उद्योगों को चलाने की छूट होगी. 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ प्राइवेट दफ्तरों का संचालन हो सकता है. सिंगल से लेकर कॉलोनियों की दुकानें खुली रहेंगी. आवश्यक सामानों के लिए ई-कॉर्मस गतिविधियों को छूट रहेगी. इसके अलावा हवाई परिवहन, मेट्रो सेवा और सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय परिवहन सेवा बंद रहेगी. वहीं रेड जोन में सैलून भी नहीं खुलेंगे. मसलन, स्कूल, कॉलेज, माल, जिम, होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थान बंद रहेंगे.

etvbharat.
रेड जोन से संबंधित जानकारी.

ऑरेंज जोन
ऑरेंज जोन में रेड जोन की सभी छूटों के अतिरिक्त कैब सुविधा के संचालन की अतिरिक्त छूट मिलेगी. लेकिन कैब की कार में ड्राइवर और दो यात्रियों को ही बैठने की छूट है. बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति को चलने की छूट है. अनुमति हासिल करने पर ही कोई व्यक्ति एक जिले से दूसरे जिले में मूवमेंट कर सकता है. इसके अलावा हवाई परिवहन, मेट्रो सेवा और सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय परिवहन सेवा बंद रहेगी. मसलन, स्कूल, कॉलेज, माल, जिम, होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थान बंद रहेंगे.

etvbharat.
ऑरेंज जोन से संबंधित जानकारी.

ग्रीन जोन
ग्रीन जोन में रेड और ऑरेंज जोन की सभी छूटों सहित बसों को भी चलने की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी. लेकिन 50 प्रतिशत सीटें खाली रखकर ही बसों का संचालन होगा. इसके अलावा हवाई परिवहन, मेट्रो सेवा और सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय परिवहन सेवा बंद रहेगी.मसलन, स्कूल, कॉलेज, माल, जिम, होटल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थान बंद रहेंगे.

etvbharat.
ग्रीन जोन से संबंधित जानकारी.
Last Updated : May 4, 2020, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.