मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को मुंबई छोड़ दी और अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गईं है. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें 'लगातार हमलों तथा अपशब्दों से भयभीत किया गया और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से शहर की तुलना करना 'बिल्कुल सही' था.'
रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी. इसके बाद उनका महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के साथ विवाद हो गया था.
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पहले मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. शिवसेना पर टिप्पणी करते हुए कंगना ने कहा, 'शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोलबाला है.'
एक अन्य ट्वीट में कंगना ने एक खबर के हवाले से कहा, 'सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए.' उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब आजादी की कीमत सिर्फ खून होगी.
वह पिछले हफ्ते अपने हिमाचल प्रदेश के मनाली से कुछ दिनों के लिए मुंबई लौटी थीं और उसी दिन शिवसेना के शासन वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके दफ्तर में 'अवैध' निर्माण को गिराया था. इसके बाद उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया था, जिसने तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगाई थी.
रनौत ने ट्वीट किया, 'भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं. इन दिनों जिस तरह से मुझे डराया गया, लगातार हमले किए गए और मुझे अपशब्द कहे गए, मेरे दफ्तर के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिशें हुईं और मेरे आसपास हथियारबंद सुरक्षा कर्मी रहे, उसे देखते हुए मैं कहूंगी कि पीओके से (शहर की) तुलना करना एकदम सही था.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन वह ये गलत समझ रहे हैं कि मैं कमजोर हूं. एक महिला को डरा कर और धमका कर, वह अपनी खुद की छवि खराब कर रहे हैं.'
रनौत ने रविवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राज भवन में मुलाकात की थी और उन्हें अपने साथ हुए 'अन्याय' से अवगत कराया था.
रनौत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जून में हुई मौत के बाद से फिल्म जगत और उसके काम करने के तरीके की लगातार आलोचना कर रही हैं. उन्होंने शुरू में कहा था कि यह खुदकुशी नहीं हैं, बल्कि फिल्म उद्योग द्वारा 'सुनियोजित हत्या' है, जो बाहर से आए लोगों को स्वीकार नहीं करती है.
रनौत ने शहर में कथित मादक पदार्थ गठजोड़ को लेकर भी हमला बोला और महाराष्ट्र सरकार पर भी निशाना साधा तथा मुंबई की तुलना पीओके से कर दी, जिसके बाद विवाद हो गया.
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के साथ उनके विवाद की वजह से अभिनेत्री को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई.
यह भी पढ़ें: राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोलीं कंगना- उम्मीद है जल्द मिलेगा न्याय
गौरतलब है कि कंगना और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच हुई जुबानी जंग के बाद महाराष्ट्र और कंगना के बीच टकराव बढ़ गया था. बाद में बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) अधिकारियों ने कंगना के कार्यालय पर कार्रवाई की थी. बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला दिया था.