ETV Bharat / bharat

मलेशिया :  300 भारतीय फंसे, विशेष परिस्थिति में सरकार ने उड़ानों को दी मंजूरी - govt nods for air asia flight

कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर 300 भारतीय लोगों के फंसने की खबर सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. सरकार ने दिल्ली और विशाखापट्टनम आने के लिए उड़ानों को मंजूरी दी है. इससे पहले कोरोना वायरस के चलते उड़ानें रद्द होने से केरल के कम से कम 300 लोग मलेशिया के कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे होने की खबर सामने आई थी.

Indians stranded in malaysia
मलेशिया में फंसे भारतीयों को सरकारी मदद
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 9:52 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय छात्रों और अन्य यात्रियों के बारे में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे कठिन स्थिति का सामना कर रहे लोगों की सराहना करते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे लोगों के लिए दिल्ली और विशाखापत्तनम के लिए एयर एशिया की उड़ानों को मंजूरी दे दी है.

गौरतलब है कि कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर फंसे लोग फिलिपीन, कम्बोडिया और मलेशिया की यात्रा कर हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. इनमें कई छात्र भी शामिल हैं.

विभिन्न समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो में एक छात्रा कह रही है, 'हम फिलिपीन में पढ़ाई कर रहे हैं. कई उड़ानें रद्द हो गई हैं और हम कुछ घंटों से यहां फंसे हुए हैं. हम फिलिपीन वापस नहीं जा सकते और न ही भारत सरकार हमें लाने को तैयार है। हम भारतीय अधिकारियों से संपर्क की कोशिश कर रहे हैं. हम में से कोई भी फिलिपीन वापस नहीं जाना चाहता.'

वीडियो में कुछ लोगों ने कहा कि बोर्डिंग पास मिलने के बाद उन्हें बताया गया कि उड़ान रद्द कर दी गई हैं.

यात्रियों ने कहा केरल, बेंगलुरु और चेन्नई को जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

राज्यसभा सदस्य जोस के मणि ने कहा कि वह भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं.

एक अन्य वीडियो में एक महिला रोते हुए अधिकारियों से उन्हें इटली से बाहर निकालने की गुहार लगा रही है. महिला ने कहा, 'हमें केवल अपनी राज्य और केन्द्र सरकार से उम्मीद कर सकते हैं. हम यह जानना चाहते हैं कि क्या हम वापस आ पाएंगे.'

नई दिल्ली : विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय छात्रों और अन्य यात्रियों के बारे में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे कठिन स्थिति का सामना कर रहे लोगों की सराहना करते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे लोगों के लिए दिल्ली और विशाखापत्तनम के लिए एयर एशिया की उड़ानों को मंजूरी दे दी है.

गौरतलब है कि कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर फंसे लोग फिलिपीन, कम्बोडिया और मलेशिया की यात्रा कर हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. इनमें कई छात्र भी शामिल हैं.

विभिन्न समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो में एक छात्रा कह रही है, 'हम फिलिपीन में पढ़ाई कर रहे हैं. कई उड़ानें रद्द हो गई हैं और हम कुछ घंटों से यहां फंसे हुए हैं. हम फिलिपीन वापस नहीं जा सकते और न ही भारत सरकार हमें लाने को तैयार है। हम भारतीय अधिकारियों से संपर्क की कोशिश कर रहे हैं. हम में से कोई भी फिलिपीन वापस नहीं जाना चाहता.'

वीडियो में कुछ लोगों ने कहा कि बोर्डिंग पास मिलने के बाद उन्हें बताया गया कि उड़ान रद्द कर दी गई हैं.

यात्रियों ने कहा केरल, बेंगलुरु और चेन्नई को जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

राज्यसभा सदस्य जोस के मणि ने कहा कि वह भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं.

एक अन्य वीडियो में एक महिला रोते हुए अधिकारियों से उन्हें इटली से बाहर निकालने की गुहार लगा रही है. महिला ने कहा, 'हमें केवल अपनी राज्य और केन्द्र सरकार से उम्मीद कर सकते हैं. हम यह जानना चाहते हैं कि क्या हम वापस आ पाएंगे.'

Last Updated : Mar 17, 2020, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.