ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : 14 दिनों में 22 आतंकी ढेर, सुरक्षा बल अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए. आतंकियों की पहचान उजागर नहीं की गई है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'हम लोग अलर्ट हैं. यही वजह है कि पिछले 14 दिनों में सुरक्षाबलों ने 22 आतंकियों को मार गिराया. सिर्फ दो दिनों में नौ आतंकी मारे गए.'

encounter at Pinjora area of Shopian
ताजा तस्वीर
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:48 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 3:16 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सोमवार को चार आतंकी मारे गए. राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल अलर्ट हैं और पाकिस्तान अपनी चाल में कभी कामयाब नहीं हो पाएगा.

दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पिछले 14 दिनों में 22 आतंकियों को मार गिराया. सिर्फ पिछले दो दिनों में ही नौ आतंकी मारे गए.

जानकारी देते जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह

पुलिस के एक अधिकारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान गलत और झूठी बातें फैला रहा है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में शांति से खुश नहीं है और इसीलिए वह ऐसी हरकतें करता है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया अफवाहें फैला रहा है. पाक चाहता है कि जम्मू-कश्मीर में तनाव पसरा रहे.

जानकारी देते मेजर जनरल ए सेनगुप्ता

वहीं, इस मामले में विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल ए सेनगुप्ता ने मीडिया को बताया कि शोपियां में आज तड़के तीन बजे शुरू हुए ऑपरेशन में चार आतंकी मारे गए. यह ऑपरेशन तकरीबन चार घंटे चला. इन आतंकवादियों को नागरिकों पर ज्यादती करने, गैर-स्थानीय मजदूरों को मारने, पुलिसकर्मियों को अगवा करने, 2019 में ट्रक ड्राइवरों को परेशान करने और घायल करने के लिए जाना जाता था.

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ महीने से हम जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और आतंकियों के बारे में सूचना एकत्रित कर आम जनजीवन को बाधित करने वाले आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.'

आज की घटना पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां के पिंजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी की एवं तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षा बलों के खोजी दल पर फायरिंग की गई और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए.

शोपियां के पिंजोरा में मुठभेड़

पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों की पहचान का खुलासा नहीं किया है और न ही उनके संगठन की जानकारी दी है. युवाओं को आतंकवादी संगठनों से जुड़ने से रोकने की नई नीति के तहत ऐसा किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन खात्मे की ओर : वरिष्ठ थल सेना अधिकारी

पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है. जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सोमवार को चार आतंकी मारे गए. राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल अलर्ट हैं और पाकिस्तान अपनी चाल में कभी कामयाब नहीं हो पाएगा.

दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पिछले 14 दिनों में 22 आतंकियों को मार गिराया. सिर्फ पिछले दो दिनों में ही नौ आतंकी मारे गए.

जानकारी देते जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह

पुलिस के एक अधिकारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान गलत और झूठी बातें फैला रहा है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में शांति से खुश नहीं है और इसीलिए वह ऐसी हरकतें करता है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया अफवाहें फैला रहा है. पाक चाहता है कि जम्मू-कश्मीर में तनाव पसरा रहे.

जानकारी देते मेजर जनरल ए सेनगुप्ता

वहीं, इस मामले में विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल ए सेनगुप्ता ने मीडिया को बताया कि शोपियां में आज तड़के तीन बजे शुरू हुए ऑपरेशन में चार आतंकी मारे गए. यह ऑपरेशन तकरीबन चार घंटे चला. इन आतंकवादियों को नागरिकों पर ज्यादती करने, गैर-स्थानीय मजदूरों को मारने, पुलिसकर्मियों को अगवा करने, 2019 में ट्रक ड्राइवरों को परेशान करने और घायल करने के लिए जाना जाता था.

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ महीने से हम जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और आतंकियों के बारे में सूचना एकत्रित कर आम जनजीवन को बाधित करने वाले आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.'

आज की घटना पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित शोपियां के पिंजोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी की एवं तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षा बलों के खोजी दल पर फायरिंग की गई और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए.

शोपियां के पिंजोरा में मुठभेड़

पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों की पहचान का खुलासा नहीं किया है और न ही उनके संगठन की जानकारी दी है. युवाओं को आतंकवादी संगठनों से जुड़ने से रोकने की नई नीति के तहत ऐसा किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन खात्मे की ओर : वरिष्ठ थल सेना अधिकारी

पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है. जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे.

Last Updated : Jun 8, 2020, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.